Attention: उत्तरप्रदेश के जिला गाज़ियाबाद में नो हेलमेट बनो फ्यूल की पालिसी को लागू करने के फैसला लिया गया गया है। बता दें की इस संबंध में नए परिवहन आयुक्त की ओर से निर्देश जारी किया गया है। डीएम के स्तर पर निर्देश को लागू कराया जाएगा। शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर भी यह पॉलिसी लागू की जाएगी।
विस्तार में
Attention: उत्तर प्रदेश के जिले गाजियाबाद में जल्द ही नो हेलमेट नो फ्यूल पॉलिसी को लागू किया जाएगा। इसके तहत पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पहने बाइक सवारों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। गौरतलब है कि जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के शुरू में इसे लागू किया जाएगा। इसको लेकर परिवहन आयुक्त बृजेश नारायण सिंह ने आदेश भी जारी किया है। जब बीएन सिंह गौतमबुद्धनगर के डीएम थे, तब उन्होंने इसे लागू किया था। अब परिवहन आयुक्त बनने पर उन्होंने इसे पूरे प्रदेश में लागू करवाने के लिए सभी जिलाधिकारियों को आदेश दिया है।
पहले भी लागू हुई थी यह पालिसी
Attention: आदेश के मुताबिक सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की जाए। बैठक के बाद अगले 15 दिन तक सभी पेट्रोल पंप के साथ ही स्कूल, कॉलेज और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए। जानकारी के लिए बता दें कि 2019 में गौतमबुद्धनगर जिले में नो हेलमेट नो फ्यूल को लागू किया गया था, जिससे वहां सड़क हादसों में कमी देखने को मिली थी।
पंप संचालक के खिलाफ की जाएगी कार्यवाही
Attention: बता दें की वैसे तो पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी लगे होते हैं। यदि किसी पंप पर सीसीटीवी नहीं लगे हैं तो उसे कैमरे लगवाने होंगे, ताकि नो हेलमेट नो फ्यूल नियम को सख्ती के साथ लागू किया जा सके। फिलहाल लोग बिना हेलमेट पहने पंप पर तेल भरवाने के बाद वहां से फर्राटा भरते हुए निकल जाते हैं। इससे हादसे की आशंका रहती है। यदि पंप संचालकों ने नियम को लागू करने में लापरवाही बरती जाएगी तो उनके खिलाफ भी नियमानुसार एक्शन लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-
Ghaziabad News: शादी के 8 साल बाद चोरी-छिपे पत्नी के कपड़े पहनने लगा पति, फिर हुआ कुछ ऐसा…
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com