Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में जिलाधिकारी घनश्याम मीना के निर्देशों के अनुपालन में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। 8 मार्च से 10 मार्च तक परिवहन विभाग, खनिज विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने जिले में अवैध खनन और परिवहन की जांच की।
Uttar Pradesh News : किया गया ऑनलाइन चालान
जांच के दौरान 93 वाहन अवैध परिवहन करते हुए पाए गए, जिन पर खनिज विभाग द्वारा ऑनलाइन चालान किया गया। इस कार्रवाई से लगभग 49.60 लाख रुपये का राजस्व प्राप्ति होने का अनुमान है। इन 93 वाहनों में से 29 वाहनों से 15.62 लाख रुपये की धनराशि राजकीय कोष में जमा कराई गई है। इसके अलावा, 15 वाहनों को थाना चिकासी और 18 वाहनों को थाना जलालपुर में सुपुर्दगी में दिया गया है।
इस दौरान खनिज विभाग और पुलिस विभाग ने साफ किया कि अवैध खनन, परिवहन और ओवरलोडिंग के खिलाफ निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि इन अवैध गतिविधियों पर काबू पाया जा सके और सरकारी राजस्व में वृद्धि हो सके। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से अवैध खनन और परिवहन में शामिल लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
यह भी पढ़े…
