Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस की स्वाट टीम, क्राइम ब्रांच और टीला मोड़ थाना पुलिस ने मंगलवार रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात गोतस्करों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। इनमें से एक लुकमान कुरैशी पर ₹50,000 का इनाम घोषित था। दोनों आरोपियों को पैर में गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुठभेड़ का घटनाक्रम
Ghaziabad News: मंगलवार रात पुलिस को ऑक्सी होम सोसायटी के पास दो संदिग्धों की सूचना मिली। जैसे ही पुलिस ने एक बाइक को रोकने का प्रयास किया, सवारों ने कुटी के जंगल की ओर भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा किया, इस दौरान बदमाशों की बाइक गिर गई और उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों के पैरों में गोली मारी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों की पहचान
Ghaziabad News: लुकमान कुरैशी मूल निवासी मोहल्ला नाला, कस्बा संभल; वर्तमान में दिल्ली के डिलाइट के पीछे किराए पर रह रहा था। दिसंबर 2024 में ट्रोनिका सिटी में हुई गोकशी का मुख्य आरोपी था और तभी से फरार चल रहा था। उस पर ₹50,000 का इनाम घोषित था अकरम निवासी मोहल्ला कुरैशियान, खानजादा वाली गली, हसनपुर, जिला अमरोहा। पुलिस ने मौके से एक चोरी की बाइक और एक तमंचा बरामद किया है।
पुलिस का बयान
Ghaziabad News: ACP शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि लुकमान और अकरम एक संगठित गैंग बनाकर गोकशी करते थे। लुकमान ट्रोनिका सिटी की घटना के बाद से फरार था और दिल्ली में छिपकर रह रहा था। उनकी गिरफ्तारी से गोकशी के मामलों में बड़ी सफलता मिली है।
