Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके से एक अजीबो-गरीब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवती चलती बाइक पर बैठे युवक को चप्पल से पीटती नजर आ रही है। यह वीडियो किसी राहगीर ने रिकॉर्ड किया है, जो अब सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Lucknow News : वायरल वीडियो में क्या ?
यह घटना मुंशी पुलिया से जगरानी अस्पताल के बीच खुर्रमनगर चौराहे की बताई जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती, जो सफेद टी-शर्ट में नजर आ रही है, बाइक चला रहे युवक से पहले बातचीत करती है और फिर अचानक उसके गाल पर चप्पल से वार करना शुरू कर देती है। वीडियो में यह भी दिखता है कि युवती युवक को बाइक रोकने का इशारा करती है, लेकिन वह बाइक नहीं रोकता। इसके बाद युवती चलती बाइक पर ही उसे चप्पल से पीटना जारी रखती है।
Lucknow News : सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किसी ने इसे प्रेमी युगल का निजी मामला बताया है, तो किसी ने सड़क पर इस तरह की हरकत को सार्वजनिक सुरक्षा से जोड़ते हुए सवाल उठाए हैं। एक यूजर ने लिखा कि शायद युवती बाइक रोकने को कह रही थी, लेकिन युवक नहीं रुका, इसलिए नाराज होकर उसने यह कदम उठाया। वहीं, दूसरे यूजर का कहना है कि यह प्रेम संबंधों में विवाद का नतीजा लगता है।
Lucknow News : पुलिस को नहीं मिली कोई शिकायत
इस मामले पर इंदिरा नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि वायरल वीडियो के संबंध में अब तक कोई शिकायत नहीं प्राप्त हुई है। वीडियो का संज्ञान लिया गया है। जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े…
