UP News : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि किस तरह से एक 8 साल के बच्चे पर चोरी का आरोप लगाकर उसे बेरहमी से पिटा जा रहा है। बच्चा रो-रोकर रहम की गुहार लगा रहा है, लेकिन आरोपी उसे डंडे से पीटता नजर आ रहा है। वीडियो में ये भी नजर आ रहा है कि बच्चे से एक मेडिकल स्टोर के अंदर पूछताछ की जा रही है। वह कसम खाकर अपनी बेगुनाही बताता रहा, लेकिन एक दूसरा व्यक्ति उसे थप्पड़ मारता दिख रहा है। फिलहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने बच्चे के पिता की शिकायत पर 3 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
UP News : अब पढ़े पूरा मामला…
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मामला थाना कटरा क्षेत्र के बतलैया गांव का है। यहां रहने वाले हाशिम खेती करते हैं। उनका कहना है कि 16 मई को उसका आठ साल का बेटा ट्यूबवेल पर नहाने जा रहा था। इस दौरान गांव के अरविंद, तयसीम और साहिल उर्फ कल्लू ने उसे पकड़ लिया। जबरन अरविंद की दुकान में ले गए। वहां तीनों ने उसके बेटे के साथ गाली-गलौज की, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पिता का कहना है कि घटना के समय वह अपने रिश्तेदार के घर गया हुआ था। लौटने पर बेटे ने रोते हुए पूरी घटना की जानकारी। उसने बताया कि कुछ लोग उस पर रुपए चोरी का आरोप लगा रहे थे।
UP News : वीडियो हुए सोशल मीडिया पर वायरल
पहला वीडियो 26 सेकेंड का है, जिसमें एक युवक बच्चे को डंडे से पीटता नजर आ रहा है। बच्चा रोते हुए रहम की भीख मांग रहा है। दूसरा वीडियो 1 मिनट 25 सेकेंड का है। इसमें वही आरोपी मेडिकल स्टोर के अंदर बच्चे से पूछताछ कर रहा है। उस पर चोरी का आरोप लगा रहा है। इस दौरान एक अन्य आरोपी भी बच्चे को थप्पड़ मारते दिख रहा है। तीसरा वीडियो 27 सेकेंड का है। इसमें बच्चा बार-बार खुद को बेगुनाह बता रहा है, लेकिन आरोपियों को उस पर तरस नहीं आता।
मामले में थाना कटरा प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। बच्चे पर चोरी का आरोप लगाया गया है, लेकिन अभी तक चोरी की पुष्टि नहीं हो सकी है।
