Saharanpur News : सहारनपुर के थाना कुतुबशेर क्षेत्र के गांव मानक मऊ में एक शादी समारोह उस वक्त मातम में बदल गया, जब दूल्हा जावेद ने ऐन वक्त पर कार न मिलने पर शादी से इनकार कर दिया। लेकिन इस तनावपूर्ण माहौल में दुल्हन मुस्कान ने हिम्मत और आत्मसम्मान की मिसाल पेश करते हुए खुद रिश्ता तोड़ने का ऐलान कर दिया।
Saharanpur News : बाइक देख भड़का दूल्हा
शादी की सभी तैयारियां पूरी थीं। बारात धूमधाम से पहुंची, मैरिज हॉल सजा हुआ था और स्टेज पर मुस्कान मेहंदी रचाए अपने नए जीवन की शुरुआत का इंतजार कर रही थी। लेकिन जैसे ही दूल्हे ने विवाह स्थल पर बाइक खड़ी देखी, वह भड़क उठा। उसने स्पष्ट कहा कि शादी तभी करेगा जब उसे स्कॉर्पियो कार मिलेगी। मुस्कान के परिजनों ने दूल्हे जावेद को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह और उसका परिवार कार की मांग पर अड़े रहे। लड़की पक्ष ने साफ कह दिया कि अब और कोई दहेज नहीं दिया जाएगा। इसके बाद दोनों पक्षों में बहस होने लगी और मामला बिगड़ गया।
Saharanpur News : छह लाख में हुआ समझौता
विवाद बढ़ने के बाद गांव के लोगों और रिश्तेदारों ने बीच-बचाव किया। अंततः समझौता इस बात पर हुआ कि जावेद, लड़की पक्ष को शादी में हुए खर्च के एवज में ₹6 लाख लौटाएगा। इस बीच, दुल्हन मुस्कान ने स्टेज से ही हिम्मत भरा फैसला सुनाते हुए कहा कि “मैं ऐसे लालची लोगों से शादी नहीं करूंगी, जिन्हें रिश्ता तोड़ने के लिए भी पैसा चाहिए।” मुस्कान के इस फैसले को मौजूद लोगों ने सराहा और उसकी हिम्मत की तारीफ की।
परिजनों ने बताया कि मुस्कान के पिता का आठ साल पहले निधन हो गया था, और अब घर की जिम्मेदारी मां और बच्चों पर है। मुस्कान की तीन बहनों की शादी हो चुकी है, जबकि दो छोटे भाई और एक बहन अविवाहित हैं। शादी तय करते समय कभी कार की मांग नहीं की गई थी। यह मांग अचानक उस वक्त उठाई गई, जब बारात पहुंच चुकी थी। उनका आरोप है कि दूल्हा पहले से ही शादी टालने की योजना में था और बाइक को बहाना बनाकर रिश्ता तोड़ने की कोशिश की।
