Ghaziabad News : गाजियाबाद मेरठ रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया कंपाउंड-A में संचालित मारुति सुजुकी एरिना सर्विस सेंटर का संचालन करता है। सर्विस सेंटर पर आने वाली गाड़ियों को सड़क के दोनों तरफ खड़ा कर दिया जाता है। सड़क के दोनों साइड़ में गाड़ियां लगी होने के कारण यहां लोगों का निकलना मुश्किल है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कंपनी अपने निर्धारित परिसर से बाहर निकलकर सड़क पर गाड़ियां पार्क करती है, जिससे रास्ता अवरुद्ध हो जाता है।
Ghaziabad News : बारिश में बढ़ जाती है मुश्किल
राहगीरों की मानें तो क्षेत्र में हल्की बारिश होते ही सड़क पर जलभराव हो जाता है। जिससे यहां राहगीरों को पानी से लबालब सड़क से होकर गुजरना पड़ता है, जो गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकता है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि रोहन मोटर्स न केवल ट्रैफिक अवरोध पैदा करता है बल्कि आने-जाने वालों की सुरक्षा को भी खतरे में डाल रहा है।
इम मामले की शिकायत एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद से भी की गई है। उन्होंने रोहन मोटर्स के द्वारा सड़क पर लगने वाली अवैध पार्किंग के विरुद्ध कार्रवाई का भरोसा दिया है। अब देखना होगा कि खबर लिखे जाने के बाद प्रशासन रोहन मोटर्स के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है ? साथ ही देखना होगा कि नगर निगम और ट्रैफिक विभाग कब तक खुलेआम सड़क पर लगने वाली इस अवैध पार्किंग के विरुद्ध कोई सकारात्मक कार्रवाई करता है।
https://x.com/KrantiLokh53958/status/1918541856549347332
