Ghaziabad News : मोदी सरकार ने हाल ही में आम जनगणना के साथ-साथ जातीय जनगणना भी कराने का ऐलान किया है। आजादी के बाद ये पहली बार किया जाएगा। इस जातीय जनगणना में मुसलमानों की जाति भी पूछी जाएगी। धर्म के कॉलम के साथ जाति का कॉलम भी सभी के लिए होगा। मुसलमानों में भी कई जातियां हैं और यह इस बार की जनगणना में मुस्लिमों की जाति को भी सामने लाया जाएगा। पसमांदा मुसलमानों की ओबीसी कैटेगरी के तहत गिनती करने की तैयारी है।
Ghaziabad News : जातीय जनगणना का बीजेपी नेता ने किया जोरदार स्वागत
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय सह प्रभारी (नीति एवं शोध विभाग) राजेश गुप्ता ने केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराए जाने के निर्णय का जोरदार स्वागत किया है। उन्होंने इसे सामाजिक न्याय की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार प्रकट किया। साथ ही राजेश गुप्ता ने कहा कि, “यह निर्णय समाज के प्रत्येक वर्ग की वास्तविक स्थिति को समझने और जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इससे सरकार को नीतियों के निर्माण में ज्यादा सटीकता और प्रभावशीलता मिलेगी।”
उन्होंने आगे कहा कि यह पहल सम्मान, सहभागिता और समरसता की भावना को बल देती है और प्रधानमंत्री मोदी के समावेशी नेतृत्व तथा “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के मंत्र को और अधिक सशक्त बनाती है। राजेश गुप्ता ने भाजपा ओबीसी मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे इस निर्णय को जन-जन तक पहुँचाएं और समाज के सभी वर्गों को केंद्र सरकार की इस जनकल्याणकारी सोच से अवगत कराएं।
