Ghaziabad News : मोदीनगर में परशुराम जयंती की तैयारियों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बन गई। दरअसल, आगामी 4 तारिख को निकलने वाली परशुराम जयंती की शोभा यात्रा के पोस्टर और होर्डिंग फाड़े जाने की घटना के बाद शहर में माहौल गरमा गया। इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों ने मोदीनगर थाने पर जोरदार प्रदर्शन किया।
Ghaziabad News : ये है पूरा मामला
दरअसल, शहर में कई स्थानों पर यात्रा के प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर और होर्डिंग लगाए गए थे। आरोप है कि बीती रात कुछ अज्ञात लोगों ने इन बैनरों को फाड़ दिया और कुछ होर्डिंग सड़क पर फेंक दिए। इस घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के पदाधिकारी थाने पहुंचे और एसएचओ को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
Ghaziabad News : दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि यह एक सोची-समझी साजिश है, जिसका मकसद शहर का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और शोभा यात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया और आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि प्रदर्शन में सचिन दीक्षित, संभव शर्मा, आकाश शर्मा, मुकुल शर्मा, शुभम शर्मा, सचिन शर्मा, गौरव शर्मा, मनीष शर्मा, योगी शर्मा, प्रियांशु शर्मा और सागर सहित कई स्थानीय लोग और संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : बेटियों के लिए नई उम्मीद, लाडली फाउंडेशन का इंटर की छात्राओं के लिए खास तोहफा
