Ghaziabad News : मुरादनगर क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा युवती को लगातार परेशान किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी युवक लंबे समय से युवती का पीछा कर रहा था और धमकियां भी दे रहा था, जिसके चलते वह पिछले एक महीने से घर से बाहर नहीं निकल पा रही है।
Ghaziabad News : कितनी भी शिकायत कर लो, नहीं छोड़ूंगा
पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी कॉलोनी में एक युवक डॉक्टर की दुकान चला रहा है, जो खुद को डॉक्टर बताता है लेकिन प्रमाणित नहीं है। उन्होंने कहा कि वह युवक मेरी बेटी को लगातार परेशान कर रहा है और कहता है कि चाहे जितनी भी शिकायत कर लो, वह उसे नहीं छोड़ेगा। मामले में दोनों पक्षों के अलग-अलग समुदाय से होने के कारण क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई है। परिजनों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) को पत्र लिखकर आरोपी झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Ghaziabad News : आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
मामले में जानकारी देते हुए एसीपी मसूरी सर्किल ने बताया कि शिकायत के आधार पर आसिफ नामक व्यक्ति के खिलाफ मुरादनगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है।
यह भी पढ़े…
