UP Police Bharti : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती प्रक्रिया एक बार फिर भ्रष्टाचार के आरोपों से घिर गई है। बुलंदशहर पुलिस लाइन में चल रही मेडिकल जांच के दौरान एक अभ्यर्थी से रिश्वत मांगने के मामले ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। आरोपी सिपाही गजेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है।
UP Police Bharti : मेडिकल में पास कराने के लिए मांगे थे रुपये
जानकारी के मुताबिक अभ्यर्थी मनीष मेडिकल जांच के लिए बुलंदशहर पहुंचा था। जांच के बाद सिपाही गजेंद्र ने मनीष से कहा कि यदि वह पास होना चाहता है तो उसे ₹35,000 देने होंगे। मनीष ने भरोसे में आकर पैसे दे दिए, लेकिन इसके बावजूद उसे मेडिकल में अनफिट घोषित कर दिया गया। मेडिकल रिपोर्ट हाथ में आने के बाद जब मनीष को असलियत का पता चला, तो उसने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की और सिपाही गजेंद्र के खिलाफ नगर कोतवाली में मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया।
UP Police Bharti : वरिष्ठ अधिकारी ने क्या बताया ?
एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सब इंस्पेक्टर सुमित मलिक को सौंपी है। साथ ही मेडिकल प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए वहां तैनात पूरी पुलिस टीम को हटा कर नई टीम की नियुक्ति की गई है। पुलिस विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्षता सर्वोपरि है। किसी भी तरह की अनियमितता या भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े…
