Ghaziabad News : गाजियाबाद में अपराध के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुख्यात माफिया संजय सूरी की 65 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क कर सरकार के हवाले कर दी है। यह कार्रवाई गुरुवार को सिहानीगेट थाना क्षेत्र में की गई, जहां उसकी दुकान को जब्त किया गया। इससे पहले दिसंबर माह में डीसीपी सिटी राजेश कुमार द्वारा 9.40 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई थी।
Ghaziabad News : 12 आपराधिक मामलों में नामजद
अपर पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी के अनुसार, संजय सूरी पुत्र किशोरी लाल निवासी पटेलनगर, थाना सिहानीगेट, एक शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट समेत कुल 12 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह सिहानीगेट थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसकी हिस्ट्रीशीट संख्या 126-A है। नगर कोतवाली क्षेत्र के सेंट्रल मार्केट में मेडिकल स्टोर संचालित करने वाला संजय सूरी प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त पाया गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि उसने इस मेडिकल स्टोर को अपराध छिपाने के लिए ढाल बनाया था।
Ghaziabad News : अवैध गतिविधियों की लंबी फेहरिस्त
पुलिस के अनुसार, संजय सूरी और उसकी पत्नी ज्योति सूरी पर धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार करना, प्रॉपर्टी पर कब्जा करना, ड्रग तस्करी, महिला अपराधों में संलिप्तता और रंगदारी वसूलने जैसे गंभीर आरोप हैं। ज्योति सूरी के खिलाफ भी पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी ने अवैध तरीकों से संपत्ति अर्जित की है और लोगों को डरा-धमकाकर, फर्जी अधिकारी बनकर वसूली जैसे कार्यों में शामिल रहा है। गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मामलों की विवेचना फिलहाल नंदग्राम थाना प्रभारी द्वारा की जा रही है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : दो दिन पहले अगवा हुआ 6 साल का मासूम सुरक्षित मिला, आइसक्रीम विक्रेता आरोपी फरार
