Ghaziabad News : गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र स्थित निडोरी गांव में रास्ते के पुराने विवाद को लेकर एक परिवार पर लाठी-डंडों और फावड़े से हमला कर दिया गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना संकरी गली में हुई, जहां दो मुस्लिम पक्षों के बीच लंबे समय से रास्ते और नाली में कूड़ा डालने को लेकर विवाद चल रहा था। इस बीच गुरुवार को विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और दबंगों ने घर के बाहर निर्माणाधीन स्थल पर मौजूद परिवार पर हमला कर दिया।
Ghaziabad News : सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है किस तरह से लोग लाठी, डंडे और फावड़े से मारपीट कर रहे है। हैरानी की बात तो ये है कि हमलावरों ने महिलाओं के साथ भी मारपीट की। निर्माणाधीन मकान के बाहर लगी बल्ली और अन्य सामान घटना के दौरान गिरने से बाल-बाल बचा।
Ghaziabad News : मामले में पुलिस ने दी क्या जानकारी ?
उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मसूरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मामले में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि यह वीडियो निडोरी गांव का है और एक दिन पुराना है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है। संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : दो दिन पहले अगवा हुआ 6 साल का मासूम सुरक्षित मिला, आइसक्रीम विक्रेता आरोपी फरार
