Ghaziabad News : गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में पुलिस ने एक अवैध पटाखा फैक्ट्री का खुलासा करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कृष्ण विहार फेस-2 की गली नंबर 11 में छापेमारी के दौरान की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विजय, सनी, निशांत, शिवम और नरेश के रूप में हुई है। इनमें से अधिकतर आरोपी गाजियाबाद के रहने वाले हैं, जबकि नरेश बागपत का निवासी है।
Ghaziabad News : बिना लाइसेंस चला रहे थे पटाखा निर्माण
पुलिस का कहना है कि आरोपी बिना किसी वैध लाइसेंस के पटाखे और आतिशबाजी का निर्माण कर रहे थे, जिन्हें वह शादी-विवाह और अन्य समारोहों में बेचकर मुनाफा कमा रहे थे। आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि इस फैक्ट्री का संचालन गौरव मावी नामक व्यक्ति कर रहा था, जो पुलिस छापेमारी के दौरान मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में बने और अधबने पटाखे बरामद किए हैं।
Ghaziabad News : विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धारा 9(1)(ब) के तहत मामला दर्ज किया है। फरार फैक्ट्री मालिक गौरव मावी की तलाश में टीला शाहबाजपुर में लगातार छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े…
