Ghaziabad News : गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र से दो दिन पहले अगवा हुआ 6 वर्षीय इब्राहिम गुरुवार शाम को पुराने बस अड्डे पर रोते हुए मिला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया है। इब्राहिम ने बताया कि उसे एक आइसक्रीम बेचने वाला व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था।
Ghaziabad News : ऐसे हुआ था अपहरण
इब्राहिम जाफर कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता है। उसके पिता इसरार अली कैब ड्राइवर हैं। मंगलवार को इब्राहिम स्कूल से लौटकर पास की मस्जिद में उर्दू पढ़ने गया था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने काफी तलाश के बाद मसूरी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पुलिस को मस्जिद के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान हुई, जो एक आइसक्रीम की रेहड़ी पर था। वह इब्राहिम से बातचीत करते और फिर उसे अपने साथ ले जाते हुए दिखाई दिया। आरोपी की पहचान हापुड़ निवासी अफजाल के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जानकारी के अनुसार, वह पहले भी एक बच्चे के अपहरण और उससे भीख मंगवाने के आरोप में जेल जा चुका है।
Ghaziabad News : मसूरी थाना प्रभारी ने दी जानकारी
पुलिस ने आरोपी के गांव पिपलेड़ा में दबिश दी, लेकिन वह वहां नहीं मिला। पूछताछ के लिए उसके भाई को हिरासत में लिया गया है। मसूरी थाना प्रभारी अजय चौधरी ने बताया कि इब्राहिम गुरुवार शाम पुराने बस अड्डे पर अकेला खड़ा मिला था। स्थानीय लोगों ने जब उससे पूछताछ की तो उसने मसूरी क्षेत्र का बताया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। फिलहाल बच्चा सुरक्षित है लेकिन डरा-सहमा हुआ है और अधिक जानकारी नहीं दे पा रहा। पुलिस आरोपी अफजाल की तलाश में जुटी है और उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
