Ravindra Singh Bhati News : राजस्थान के बाड़मेर जिले की कलेक्टर टीना डाबी आए दिन अपने कामों के चलते सुर्खिंयों में बनी रहती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जिसके चलते सोशल मीडिया पर कलेक्टर टीना डाबी चर्चा का विषय नहीं हुई है। दरअसल, भारत-पाकिस्तान सीमा के पास आयोजित होने जा रहे रोहिड़ी संगीत महोत्सव पर राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से प्रशासन द्वारा रोक लगा दी गई है। यह कार्यक्रम 12 जनवरी को शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी द्वारा आयोजित किया जा रहा था। लेकिन बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने CID, इंटेलिजेंस और BSF की रिपोर्ट के आधार पर इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया है।
Ravindra Singh Bhati News : राजस्थान की राजनीति में उबाल
बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी के इस आदेश से शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को बड़ा झटका लगा है। जिसके बाद से ही पश्चिमी राजस्थान की राजनीति के चर्चा का बाजार गर्म है क्योंकि 12 जनवरी को रोहिड़ी गांव में हजारों की तादाद में लोगों के पहुंचने की उम्मीद थी।
Ravindra Singh Bhati News : क्यों रद्द किया गया कार्यक्रम ?
दरअसल, रोहिड़ी गांव भारत-पाकिस्तान सीमा से मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर है और यह क्षेत्र भारत सरकार की अधिसूचना के तहत प्रतिबंधित है। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाहरी लोगों के शामिल होने से संदिग्ध गतिविधियों और स्थानीय लोगों को असुविधा का खतरा था। सुरक्षा एजेंसियों की अनुशंसा के बाद जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है। इसके बाद रविंद्र सिंह भाटी के समर्थकों ने काफी नाराजगी व्यक्त की है।
Ravindra Singh Bhati News : टीना डाबी ने आदेश में क्या लिखा ?
बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी का कहना है कि कार्यक्रम स्थल प्रतिबंधित क्षेत्र में आता है, यहां बाहरी लोगों का प्रवेश बिना अनुमति निषेध है। आयोजनकर्ताओं द्वारा बाहरी व्यक्तियों की सूची और उनका सत्यापन नहीं कराया गया था। ऐसे में राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह अनुमति निरस्त की गई है।
यह भी पढ़े…
Meerut News : 5 लोगों की हत्या से कांप उठा मेरठ, बेड बॉक्स में खून से लथपथ मिली लाशें
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।