Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना की कार्रवाई में पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को करारा झटका लगा है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार तड़के जैश प्रमुख मसूद अजहर के बहावलपुर स्थित ठिकाने पर भारतीय एयरफोर्स ने सटीक स्ट्राइक की, जिसमें उसके परिवार के 14 सदस्य मारे गए।
Operation Sindoor : मसूद अजहर का घर बना था आतंकी ठिकाना
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह स्ट्राइक रात करीब 1:30 बजे की गई। बहावलपुर स्थित मसूद अजहर का घर लंबे समय से जैश के प्रमुख आतंकी गतिविधियों का केंद्र बना हुआ था। हमले के दौरान घर में मौजूद उसके कई करीबी मारे गए। हालांकि, मसूद अजहर खुद उस समय घर में मौजूद नहीं था। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, स्ट्राइक में मसूद की बड़ी बहन, मौलाना कशफ का परिवार, मुफ्ती अब्दुल रऊफ के पोते, मसूद की बेटी सादिया, उसके पति और चार बच्चे मारे गए हैं। वहीं मसूद अजहर के बहनोई की भी मौत की पुष्टि हुई है।
Operation Sindoor : मसूद अजहर ने जारी किया बयान
हमले के बाद मसूद अजहर की ओर से एक बयान सामने आया है, जिसमें उसने 10 लोगों की मौत की बात स्वीकार की है। उसके अनुसार, हमले में 5 बच्चे और कुछ महिलाएं भी मारी गई हैं। मसूद ने अपने बयान में घटना को “बर्बरता” बताया है, लेकिन भारत ने इसे आत्मरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करार दिया है। आपको बता दें कि भारतीय सेना की इस कार्रवाई में मसूद अजहर के चार आतंकी अड्डों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया है। गौरतलब है कि मसूद अजहर लंबे समय से भारत की हिटलिस्ट में रहा है और पहलगाम हमले के बाद से वह भूमिगत था।
Operation Sindoor : जानें कौन है मसूद अजहर?
मसूद अजहर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख है। उसका नाम कई बड़े आतंकी हमलों में शामिल रहा है, जिसमें संसद हमला, पुलवामा हमला और हालिया पहलगाम हमला भी शामिल है। वर्ष 1983 में उसने अल-कायदा से आतंक की ट्रेनिंग ली थी।
यह भी पढ़े…
Operation Sindoor का कहर : कराची स्टॉक मार्केट धराशायी, पूरा पाकिस्तान रो रहा खून के आंसू !
