ब्यूरो : मनोज मिश्रा
Meerut News : शहर की पॉश कॉलोनी पांडव नगर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां न्यायिक अधिकारी संजय रघुवंशी के आवास में ताला तोड़कर चोरी की गई। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। हैरानी की बात ये है कि जिस घर में चोरी हुई, उसके बाहर मेरठ पुलिस का कैंप भी तैनात था, बावजूद इसके चोर आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
Meerut News : सोने-चांदी और नकदी ले गए चोर
घटना के दौरान चोरों ने घर का मुख्य ताला तोड़ा और अंदर से सोने-चांदी के आभूषणों के साथ नकदी और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। चोरी की सूचना मिलते ही थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने थाना सिविल लाइन पुलिस को कड़ी फटकार लगाई और पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर चोरों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
पुलिस ने चोरों की तलाश के लिए तीन विशेष टीमें गठित कर दी हैं, जो सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संदिग्धों से पूछताछ में जुट गई हैं। इस घटना ने पांडव नगर सहित पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस घर के बाहर पुलिस का कैंप मौजूद था, वहां चोरी होना स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है।
यह भी पढ़े…
