Operation Sindoor : भारत द्वारा 6 मई को POK (पाक अधिकृत कश्मीर) में आतंकियों के ठिकानों पर किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। भारतीय सेना की इस कार्रवाई का सबसे बड़ा असर पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था और शेयर बाजार पर पड़ा है। कराची स्टॉक एक्सचेंज में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे पाकिस्तान की आर्थिक हालत और बिगड़ती नजर आ रही है।
Operation Sindoor : कराची स्टॉक एक्सचेंज में खून की होली
भारतीय सेना द्वारा POK के 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल अटैक के बाद कराची स्टॉक एक्सचेंज (KSE-100) बुधवार को खुलते ही 5000 अंक तक लुढ़क गया। KSE-100 इंडेक्स 107,296.64 के स्तर पर खुला और फिर थोड़ी रिकवरी के साथ खबर लिखे जाने तक 111,247.06 अंकों पर कारोबार कर रहा था। मंगलवार को यह इंडेक्स 113,568.51 पर बंद हुआ था। इस प्रकार, एक दिन में ही KSE-100 में 2300 अंकों से अधिक की गिरावट देखने को मिली।
Operation Sindoor : बाजार में भारी गिरावट
विशेषज्ञों के मुताबिक, 22 अप्रैल से पाकिस्तान के शेयर बाजार में लगातार गिरावट जारी है और ऑपरेशन सिंदूर के बाद इसमें और तेजी से गिरावट आने की आशंका है। बीते एक सप्ताह में KSE-100 करीब -7% गिर चुका है जबकि एक महीने में यह -9% तक लुढ़का है। सालभर का प्रदर्शन भी नकारात्मक है। बाजार की गिरावट के बीच सबसे ज्यादा मार तेल और गैस, तथा सीमेंट सेक्टर ने झेली है। खासतौर पर Lucky Cement के शेयर में बुधवार को -7% तक की गिरावट देखी गई। 22 अप्रैल से अब तक कराची स्टॉक एक्सचेंज कुल 9000 अंकों से अधिक टूट चुका है।
Operation Sindoor : आर्थिक संकट गहराने की आशंका
अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी Moody’s ने भी पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की है। एजेंसी का कहना है कि अगर भारत-पाक तनाव लंबे समय तक जारी रहता है, तो पाकिस्तान की विकास दर पर बुरा असर पड़ सकता है। साथ ही सरकार द्वारा चल रही वित्तीय सुधार की कोशिशें भी पटरी से उतर सकती हैं। विदेशी निवेशकों का भरोसा घट सकता है और डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया और अधिक दबाव में आ सकता है।
Operation Sindoor : भारत में हल्की गिरावट के बाद रिकवरी
भारतीय शेयर बाजारों ने भी इस सैन्य कार्रवाई पर हल्का रिएक्शन दिया। बुधवार को BSE Sensex लगभग 900 अंक नीचे खुला, लेकिन जल्द ही रिकवरी करते हुए केवल 70 अंकों की गिरावट के साथ 80,570.56 पर कारोबार करता दिखा।
यह भी पढ़े…
Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश सचिव ने कहा- ‘पहलगाम पर हुआ हमला कायराना…’
