Lokhitkranti

Operation Sindoor का कहर : कराची स्टॉक मार्केट धराशायी, पूरा पाकिस्तान रो रहा खून के आंसू !

Operation Sindoor

Operation Sindoor : भारत द्वारा 6 मई को POK (पाक अधिकृत कश्मीर) में आतंकियों के ठिकानों पर किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। भारतीय सेना की इस कार्रवाई का सबसे बड़ा असर पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था और शेयर बाजार पर पड़ा है। कराची स्टॉक एक्सचेंज में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे पाकिस्तान की आर्थिक हालत और बिगड़ती नजर आ रही है।

Operation Sindoor : कराची स्टॉक एक्सचेंज में खून की होली
भारतीय सेना द्वारा POK के 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल अटैक के बाद कराची स्टॉक एक्सचेंज (KSE-100) बुधवार को खुलते ही 5000 अंक तक लुढ़क गया। KSE-100 इंडेक्स 107,296.64 के स्तर पर खुला और फिर थोड़ी रिकवरी के साथ खबर लिखे जाने तक 111,247.06 अंकों पर कारोबार कर रहा था। मंगलवार को यह इंडेक्स 113,568.51 पर बंद हुआ था। इस प्रकार, एक दिन में ही KSE-100 में 2300 अंकों से अधिक की गिरावट देखने को मिली।

Operation Sindoor : बाजार में भारी गिरावट
विशेषज्ञों के मुताबिक, 22 अप्रैल से पाकिस्तान के शेयर बाजार में लगातार गिरावट जारी है और ऑपरेशन सिंदूर के बाद इसमें और तेजी से गिरावट आने की आशंका है। बीते एक सप्ताह में KSE-100 करीब -7% गिर चुका है जबकि एक महीने में यह -9% तक लुढ़का है। सालभर का प्रदर्शन भी नकारात्मक है। बाजार की गिरावट के बीच सबसे ज्यादा मार तेल और गैस, तथा सीमेंट सेक्टर ने झेली है। खासतौर पर Lucky Cement के शेयर में बुधवार को -7% तक की गिरावट देखी गई। 22 अप्रैल से अब तक कराची स्टॉक एक्सचेंज कुल 9000 अंकों से अधिक टूट चुका है।

Operation Sindoor : आर्थिक संकट गहराने की आशंका
अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी Moody’s ने भी पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की है। एजेंसी का कहना है कि अगर भारत-पाक तनाव लंबे समय तक जारी रहता है, तो पाकिस्तान की विकास दर पर बुरा असर पड़ सकता है। साथ ही सरकार द्वारा चल रही वित्तीय सुधार की कोशिशें भी पटरी से उतर सकती हैं। विदेशी निवेशकों का भरोसा घट सकता है और डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया और अधिक दबाव में आ सकता है।

Operation Sindoor : भारत में हल्की गिरावट के बाद रिकवरी
भारतीय शेयर बाजारों ने भी इस सैन्य कार्रवाई पर हल्का रिएक्शन दिया। बुधवार को BSE Sensex लगभग 900 अंक नीचे खुला, लेकिन जल्द ही रिकवरी करते हुए केवल 70 अंकों की गिरावट के साथ 80,570.56 पर कारोबार करता दिखा।

यह भी पढ़े…

Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश सचिव ने कहा- ‘पहलगाम पर हुआ हमला कायराना…’

Himanshu Garg
Author: Himanshu Garg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
मांस-मछली नहीं खाने वाले चिंता न करें, प्रोटीन से भरे पड़े हैं ये 10 वेज फूड्स बालों के झड़ने को रोकने के लिए, आप इन तरीकों को अपना सकते हैं: लिवर को स्वस्थ कैसे रखें: मजबूत लिवर के लिए सरल उपाय i हल्दी के सेवन करनें के क्या हैं 7 बडे फायदे। प्रियंका चोपडा अपने भाई सिध्दार्थ चोपडा के वेडिंग फंक्शन में खुब एंजौय करती नजर आ रही हैं। मनी प्लांट में बांध दें यह चीज, धन से भर जाएगी तिजोरी। अँधेरा होने के बाद ना करें इन 3 चीज़ों का दान, खाली हो जाएगी तिजोरी। घर में इस जगह लगाएं शीशा पैसों से भर जाएगी तिजोरी। घर में ठीक करा लें यह 3 चीज़ें, हाथ में टिकने लगेगा पैसा। नीम करोली बाबा कह गए, अच्छे दिन आने से पहले दिख जाते हैं ये 5 संकेत। मेन्टल हेल्थ की दुश्मन है ये आदतें, धीमी हो जाती है दिमाग की रफ़्तार। ज्यादा गुस्सा करने से कमज़ोर हो जाता है शरीर का यह अंग कितने घंटे सोता है मोर सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश सपने में ये 4 चीज़ें दिखें तो समझ लें आप बर्बाद होने वाले हैं बेहद पवित्र है ये 7 पौधे, घर में लगाने से आती है समृद्धि क्या है दिया जलाने का सही समय, और तरीका उत्तर कोरिया के तानाशाह द्वारा बनाए गए अजीबो-गरीब कानून