Noida News : नोएडा थाना सेक्टर-113 पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एफएनजी कट के पास मुठभेड़ में शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, पुलिस संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान ककराला की तरफ से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। जो पुलिस को चेकिंग करता देख पीछे मुड़कर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति को आवाज देकर रुकने को कहा गया लेकिन वह व्यक्ति तेजी से भागकर झाड़ियों में छुपने का प्रयास करने लगा। पुलिस से अपने आप को घिरता देख व्यक्ति द्वारा जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग की गई।
Noida News : आपराधिक इतिहास खंगाला रही पुलिस
जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी को पैर में गोली मारकर घायल कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, व्यक्ति की पहचान कुलदीप तिवारी पुत्र कैलाश नारायण निवासी सेक्टर ए-6 पाकेट-11 नरेला दिल्ली हुई। उसकी उम्र 29 साल बताई गई। इसके पास से 5 मोबाइल चोरी/लूट से संबंधित एवं अवैध शस्त्र बरामद हुए है। बरामद मोबाइल में से एक मोबाइल के संबंध में थाना सेक्टर 113 में मुकदमा दर्ज है। बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि ये अपने गैंग के लोगों के साथ मिलकर लोगों से मोबाइल लूटा करता था। इसके बाकी साथियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। ये पैदल इसलिए आ रहा था ताकि पुलिस और लोगों को इसपर शक न हो।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : ‘मुस्लिमों की कृपा से हो रहा महाकुंभ…’ ऐसा क्यों बोले यति नरसिंहानंद गिरी ?
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।