Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देख हर कोई हैरान है क्योंकि वीडियो में देखा जा रहा है कि किस तरह में जंक्शन पर एक महिला यात्री के ऊपर से ट्रेन गुजर रही है। यात्रियों के शोर मचाने पर महिला रेलवे ट्रैक पर लेट गई तब जाकर उसकी जान बची।
Uttar Pradesh News : अब पढ़े पूरा मामला
दरअसल, मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब यहां एक बड़ा हादसा होने से टल गया। एक महिला रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के नीचे से होकर प्लेटफार्म की ओर जा रही थी, अचानक से मालगाड़ी चल दी। यह दृश्य देख यात्रियों ने शोर मचाया और महिला को नीचे लेट जाने को कहा जिसके बाद महिला रेलवे ट्रैक पर ही नीचे लेट गई और उसके ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई। घटना की जानकारी लगते ही रेलवे विभाग के कर्मचारी वेंडर आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और मालगाड़ी को रुकवा कर महिला को सकुशल बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार, महिला को कोई भी चोट व खरोंच नहीं आई है। मालगाड़ी के नीचे से महिला निकलने के बाद भीड़ का फायदा उठाकर गायब हो गई लेकिन किसी को यह तक नहीं पता चला कि यह महिला कहां की रहने वाली थी और कहां जा रही थी।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए गौकशी के दो आरोपी, पैर में लगी गोली
