Noida News : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के बनते ही प्रशासन अवैध निर्मण के खिलाफ लगातार बुलडोजर की कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा के बिलासपुर में प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध कॉलोनी बसाई जाने की सूचना मिलने पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जमीन को खाली कराया। यहां भूमाफिया अवैध रूप से अप्रूव्ड बताकर लोगों को महंगे दामों में प्लॉट बेच रहे थे। जिसकी जानकारी मिलने पर मंगलवार को एसडीएम चारुल यादव ने लगभग 60 बीघा अधिसूचित जमीन पर बुलडोजर चला कर अतिक्रमण हटवाया है।
Noida News : क्यों की गई बुलडोजर की कार्रवाई
कार्रवाई को लेकर एसडीएम ने कहा कि पिछले कई दिनों से कस्बे के लोगों द्वारा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर अवैध कालोनी बसाने की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद मौके पर अधिकारियों को भेजर जांच कराई गई तो पता चला कॉलोनी में अवैध निर्माण किया जा रहा है। जांच के बाद मंगलवार को डीएम के निर्देश पर तहसीलदार सदर व पुलिस बल के साथ अलौदा रोड़ पर भूमाफियाओं द्वारा काटी जा रही अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की गई है।
Noida News : एसडीएम ने दी चेतावनी
एसडीएम ने बताया कि कई लोगों को चेतावनी देकर निर्माण हटाने को कहा गया है। उनका कहना है कि यह अभियान अगले कुछ दिनों तक लगातार जारी रहेगा। जिला प्रशासन द्वारा भूमाफियाओं को चिन्हित कर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। जिनकी कार्रवाई से भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़े…
