Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले में श्री पंच जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और शिव शक्ति धाम के महंत यति नरसिंहानंद गिरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि मुसलमान ने बड़ा दिल दिखाया कि वह वहां कुंभ का मेला होने दे रहे हैं। यति नरसिंहानंद ने ये बयान इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी के बयान पर तंस कसते हुए दिया है। जिसमें कुंभ में इस्तेमाल हो रही 54 बीघा जमीन को वफ्फ बोर्ड का बताया गया है।
श्रीपंच जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर ने कहा कि इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी कहते हैं कि 54 बीघा जमीन वफ्फ बोर्ड की है। जिस पर महाकुंभ आयोजित हो रहा है। मुसलमान ने बड़ा दिल दिखाया कि वहां वह कुंभ का मेला होने दे रहे हैं। अब वह चाहते हैं कि अखाड़ा परिषद, साधु और संत बड़ा दिल दिखाएं और कुंभ में मुसलमान को प्रवेश दें। मैं मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी का बड़ा आभार व्यक्त करता हूं कि उनकी कृपा से हमारा महाकुंभ आयोजित हो रहा है। अगर मुसलमान कृपा ना करते तो हमारा महाकुंभ आयोजित ही ना होता।
Ghaziabad News : जर्मनी में भी देखा आपका बड़ा दिल
जहां-जहां मुसलमान ने बड़ा दिल दिखाया है जैसे पाकिस्तान, जो हमारे करोड़ हिंदू भाइयों को खा गया। हमने बांग्लादेश में मुसलमान का बड़ा दिल देखा है। जहां रोज हमारे लोगों की हत्या हो रही है। हमारे मठ-मंदिर तोड़े जा रहे हैं, बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो रहा है। कश्मीर में आपकी जनसंख्या हमसे ज्यादा हो गई। तो हमने मौलाना आपका बड़ा दिल कश्मीर में देखा। हमने अमेरिका में आपका बड़ा दिल देखा। जहां निर्दोष लोग न्यू ईयर मना रहे थे और आपके ही एक भाई ने ट्रक चढ़ा कर लोगों की हत्या की। हमने जर्मनी में भी आपका बड़ा दिल देखा। जहां आपने एक व्यक्ति को बुरा लगा कि वह क्रिसमस मना रहे हैं तो उसने पता नहीं कितने लोगों की हत्या कर दी। अगर योगी यूपी के मुख्यमंत्री नहीं होते, तो शायद यह 54 बीघा के कागज दिखाकर कुंभ को भी रोक देते।
यह भी पढ़े…
Hapur Update: वर्ष 2022 में नाबालिक का अपहरण कर किया था रेप, कोर्ट ने आजीवन कारावास की सुनाई सजा
