संवाददाता : वासु कसाना
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरा छाया हुआ है। जिसके चलते सड़को पर विजिबिलिटी कम हो गई। वाहन लाइट जलाकर सड़कों पर रेंगते नजर आ रहे है। लेकिन इस बीच खबर आई है कि घने कोहरे के चलते यमुना एक्सप्रेस वे के गांव मिढावली के निकट सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। यह तीनों वाहन चालक थे। हादसी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस ने तीनों वाहनों को भी वहां से हटवा कर यातायात व्यवस्था सुचारू करा दी है।
Uttar Pradesh News : जानें कैसे हुआ हादसा
ये हादसा सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ है। जानकारी के अनुसार, एक कैंटर दूसरे कैंटर को जंजीर से बांधकर ले जा रहा था तो इसी दौरान गांव मिढावली के निकट जंजीर टूट गई। इस पर दोनों वाहनों की चालक नीचे उतरकर जंजीर को जोड़ने में लग गए। लेकिन घने कोहरे में एक अन्य कैंटर में इनमें टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में इन दोनों कैंटरों के अलावा जिस केंटर ने टक्कर मारी थी, उसका चालक भी मर गया।
पुलिस के अनुसार, तीनों चालकों की पहचान राहुल, रंजीत और तरुण के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचित कर दिया।
यह भी पढ़े…
