संवाददाता : वासु कसाना
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां कैंट जीआरपी की टीम को केरला एक्सप्रेस से नोटों से भरा बैग मिला है। जिसमें एक फोन भी रखा हुआ है। जानकारी के अनुसार, बैग में 25 लाख रुपए हैं। जो अभी कर कोई भी लेने नहीं आया है। फिलहाल, बैग को जीआरपी टीम ने सुरक्षित अपने पास रख लिया है।
Uttar Pradesh News : अब पढ़े पूरा मामला…
दरअसल, देर रात जीआरपी टीम को सूचना मिली कि केरला एक्सप्रेस में एक काले रंग का बैग रखा हुआ है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी टीम ने ट्रेन से बैग को निकाला जो पिट्ठू बैग था। थाने में ले जाकर जब बैग को चेक किया तो उसमें 500-500 रुपए की नोटों की गडि्डयां रखी हुई थीं। गडि्डयां गिनी गईं तो 25 लाख रुपए बैग से बरामद हुए। बैग के साथ ही एक मोबाइल भी मिला है।
जानकारी के अनुसार, बैग में जो 500-500 रुपए के नोटों की गडि्डयां बरामद हुई हैं, वो पूरी तरह से प्लास्टिक रैप में पैक हैं। 10-10 गड्डी का एक पैक है। ऐसे 5 पैक हैं। गडि्डयों पर आईसीआईसीआई बैंक की पर्चियां लगी हैं। जिन पर मुकेश कुमार लिखा है। जबकि स्लिप पर करेंसी चेस्ट, पुष्पांजलि लिखा है।
यह भी पढ़े…
