Ghaziabad Breaking: खबर गाज़ियाबाद के आरडीसी से आ रही है जहाँ ताशा किचन ( द फूड वर्कशॉप) में आबकारी विभाग द्वारा छापेमारी की गई है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने करीब 230 बोतल शराब जप्त की है।
रेस्टोरेंट के 4 कर्मचारी गिरफ्तार
Ghaziabad Breaking: आबकारी विभाग ने मौके से शराब की 230 बोतलों को जप्त किया है, इसके साथ ही रेस्टोरेंट से चार कर्मचारियों को बिना लाइसेंस शराब पिलाने एंव अन्य प्रदेश की शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मौके से गिरफ्तार किए गए कर्मचारियों में मोहित पुत्र सुनील कुमार, संजय पुत्र तेज सिंह, ईश्वर कुमार पुत्र हरि सिंह, भुवनेश पुत्र दिलबर सिंह शामिल हैं।
संयम कोहली( संचालक) मौके से फरार
Ghaziabad Breaking: छापेमारी के दौरान रेस्टोरेंट के संचालक मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे रेस्टोरेंट के संचालक के कहने पर अवैध शराब परोस रहे थे। बता दें की मामले में आबकारी विभाग ने कविनगर थाने में रेस्टोरेंट के संचालक संयम कोहली, उसके पिता और मां के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई है।
युवा मोर्चा का कोषाध्यक्ष रह चुका है संयम कोहली
Ghaziabad Breaking: जानकारी के लिए बता दें की संयम कोहली भाजपा युवा मोर्चा का कोषाध्यक्ष रह चुका है। संयम कोहली के इस रेस्टोरेंट में रशियन लड़कियां नचवाने और शराब परोसने जाने के मामले में पहले भी एक बार कार्रवाई हो चुकी है। उस कार्रवाई के बाद ही संयम कोहली को भाजपा से बाहर का रास्ता दिखाया गया था।
यह भी पढ़ें:-
