Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत का मामला अब गरमाता नजर आ रहा है। परिजनों ने पुलिस पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा है कि पुलिस ने उनसे जबरन शव छीन लिया। शव लौटाने को लेकर परिजनों की पुलिसकर्मीयों से नोकझोंक भी हुई। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मंगलवार दोपहर निघासन हाईवे जाम कर जमकर बवाल किया।
Uttar Pradesh News : लाठीचार्ज कर रास्ता खुलवाया
हाईवे जाम करने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अफसरों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन जब वह नहीं माने तो लाठी चार्ज कर रास्ता खुलवाया। इस बीच परिजनों को समझाने गए सीओ धौरहरा पीपी सिंह ने परिजनों से कहा, जितने दिन शव रखना है रखो, लेकिन कोई मांग पूरी नहीं होगी। देर रात से गांव में तनाव बना हुआ है। परिजन अंतिम संस्कार करने से इनकार कर रहे हैं। इस बीच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मृतक का विसरा सुरक्षित रख लिया है और मामले की जांच जारी है।
Uttar Pradesh News : अब पढ़े पूरा मामला
दरअसल, बीते दिन मंगलवार को मझगई थाना क्षेत्र के हुलासी पुरवा गांव में रामचंद्र गांव के कुछ लोगों के साथ जंगल में जलाने की लकड़ी बीनने गया था। निघासन कोतवाली और मझगई थाने की पुलिस वहां पहुंची और अवैध शराब बनाने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। आरोप है कि पुलिस ने युवक की पिटाई की, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद पुलिसकर्मी उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निघासन ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी तरफ युवक की मौत की खबर मिलते ही अस्पताल पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जबरन शव छीनकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंची महिलाओं ने पुलिस पर घर से जबरदस्ती शव ले जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। जिसके बाद एसपी ने परिजनों को समझाकर तीन डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराने और सभी आरोपों की निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया। एसपी के आश्वासन के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए। लेकिन पोस्टमार्टम के बाद परिजन सरकारी एंबुलेंस से शव ले जाने को तैयार नहीं हुए और अपने निजी वाहन से शव ले जाने पर अड़ गए। फिलहाल, घटना के बाद तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
यह भी पढ़े…
Uttar Pradesh News : 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया चौकी इंचार्ज
