Noida News : प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने का झांसा देकर अभ्यर्थियों और उनके परिजनों से लाखों की ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। नोएडा एसटीएफ ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान विक्रम कुमार साह, धर्मपाल सिंह और अनिकेत कुमार के रूप में हुई है, जो दिल्ली के रहने वाले हैं।
Noida News : NEET-UG में पास कराने का झांसा
एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक राज कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि 3 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि NEET-UG परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के परिजनों को कुछ लोग कॉल कर पास कराने का दावा कर रहे हैं और इसके बदले मोटी रकम की मांग की जा रही है। सूचना के आधार पर एसटीएफ ने नोएडा फेज-1 थाना क्षेत्र के सेक्टर-3 स्थित एक ऑफिस पर छापा मारकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 6 कॉलिंग मोबाइल फोन, 4 निजी मोबाइल फोन, अभ्यर्थियों का विस्तृत डेटा, एक Fortuner कार बरामद की गई है।
Noida News : ऐसे देते थे ठगी को अंजाम
गिरफ्तार आरोपी विक्रम कुमार साह ने पूछताछ में बताया कि उसने 2011 में विनायका मिशन यूनिवर्सिटी, चेन्नई से बायोटेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया था। वहीं उसकी मुलाकात अनिकेत से हुई और दोनों ने 30% कमीशन पर यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिलाने का काम शुरू किया। पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद दोनों दिल्ली आए, जहां धर्मपाल सिंह से मुलाकात हुई। तीनों ने मिलकर Admission View नाम की कंपनी बनाई और MBBS के उम्मीदवारों का डेटा जुटाकर उन्हें कॉल कर एडमिशन के नाम पर ठगी शुरू कर दी।
Noida News : OMR शीट से छेड़छाड़ का झांसा
ठगों ने NEET उम्मीदवारों से कहा कि वे OMR शीट में केवल उन्हीं सवालों के उत्तर भरें जिनका उन्हें पता है, बाकी छोड़ दें। गिरोह का दावा था कि वे बाद में OMR शीट को बदलकर सभी उत्तर सही भर देंगे, जिससे अभ्यर्थी परीक्षा में पास हो जाएगा। इसके बदले वे प्रत्येक अभ्यर्थी से ₹5 लाख रुपये की मांग करते थे। पेमेंट बैंक ट्रांसफर या पीडीसी (पोस्ट डेटेड चेक) के माध्यम से लिया जाता था।
Noida News : नई कंपनी बनाकर दोबारा शुरू की ठगी
जब शिकायतें बढ़ने लगीं, तो आरोपियों ने 2023 में एक नई कंपनी SHREYANVI EDU OPC PVT LTD बनाई और उसे नोएडा सेक्टर-3 में रजिस्टर कराया। NEET-UG परीक्षा के दौरान इन्होंने फिर से अभ्यर्थियों का डेटा जुटाकर उनके परिजनों को कॉल करना शुरू किया, लेकिन इस बार STF के हत्थे चढ़ गए।
मामले में एएसपी राज कुमार मिश्रा ने कहा कि यह संगठित गिरोह लंबे समय से प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने का झांसा देकर ठगी कर रहा था। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े…
Meerut News : रिश्वतखोर महिला दरोगा नौकरी से बर्खास्त, डीआईजी ने दिए सेवा समाप्ति के आदेश
