Viral Video : इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो , लोग बोले – ‘भाई, सब्र कर, शादी के बाद सब तेरा ही है‘
शादी-ब्याह के सीजन में सोशल मीडिया पर ऐसे कई मजेदार और हैरान कर देने वाले वीडियो सामने आते हैं जो लोगों को गुदगुदा जाते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा अपनी ही दुल्हन की गोद से नेग के पैसे चुराने की कोशिश करता नजर आता है। यह वीडियो न सिर्फ मनोरंजक है, बल्कि लोगों के बीच जमकर चर्चा का विषय भी बना हुआ है। शादी के ऐसे दिलचस्प और हल्के-फुल्के क्षण लोगों को खासा आकर्षित करते हैं और यही वजह है कि यह वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर छा गया है।
Viral Video : यूजर्स दूल्हे की कर रहे जमकर खिंचाई
वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन शादी के मंच पर बैठे हुए हैं और दोनों को परिवार व रिश्तेदारों द्वारा नेग के रूप में पैसे दिए जा रहे हैं। जहां दुल्हन पूरी गंभीरता और शालीनता से बैठी है, वहीं दूल्हा बार-बार इधर-उधर देख रहा है और उसकी हलचल से यह साफ झलकता है कि उसके दिमाग में कोई न कोई खुराफाती योजना चल रही है। इसी दौरान जब दुल्हन की गोद में नेग के पैसे रखे होते हैं, तो दूल्हा धीरे-धीरे हाथ बढ़ाता है और एक नोट खिसकाकर अपनी जेब में रख लेता है। यह पूरी घटना वहां मौजूद एक कैमरामैन के कैमरे में कैद हो जाती है और अब यही वीडियो लोगों के बीच खूब वायरल हो रहा है।
यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर sarcasm.flix नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और खबर लिखे जाने तक इसे हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग जमकर दूल्हे की खिंचाई कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “अपनी ही शादी में चोरी कौन करता है भाई?”, तो वहीं दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा, “भाई शायद दोस्तों को पार्टी देने के लिए पैसे निकाल रहा है।” एक अन्य यूजर ने मजाक में लिखा, “थोड़ा सब्र कर, ये सब तो तेरा ही है।” इस वीडियो ने यह साबित कर दिया है कि भारतीय शादियों में सिर्फ रस्में ही नहीं, बल्कि हंसी-मजाक और हल्के-फुल्के पल भी भरपूर होते हैं, जो इन्हें यादगार बना देते हैं।
