Ghaziabad News : दिल्ली की रहने वाली निदा खान ने वैवाहिक धोखे और मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर गाजियाबाद के पंचवटी स्थित शिव मंदिर में विधिवत रूप से धर्म परिवर्तन किया। अब वह वैदेही सिसोदिया के नाम से जानी जाएंगी। धर्म परिवर्तन की इस प्रक्रिया के दौरान हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित संगठन के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
Ghaziabad News : मदद न मिलने पर लिया बड़ा फैसला
निदा खान ने बताया कि उन्होंने नवंबर 2024 में दादरी निवासी मोहसिन सैफी से लव मैरिज की थी। लेकिन विवाह के बाद उन्हें यह ज्ञात हुआ कि मोहसिन पहले से शादीशुदा है और उसने अपनी सही उम्र भी छिपाई थी। जब निदा ने इस धोखे पर आपत्ति जताई तो उसके पति ने मारपीट शुरू कर दी और उसे जान से मारने और टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी। निदा के अनुसार, जब उन्होंने अपने पति के परिवार, दोस्तों और समाज से मदद की गुहार लगाई तो उन्हें कोई सहयोग नहीं मिला। अत्यधिक मानसिक दबाव के चलते उन्होंने आत्महत्या का प्रयास भी किया। इसी दौरान उनके मकान मालिक की मदद से उनकी मुलाकात रेखा सिसोदिया और गौरव सिसोदिया से हुई।
Ghaziabad News : सिसोदिया परिवार ने दिया सहारा
रेखा और गौरव सिसोदिया ने निदा को न केवल सहारा दिया बल्कि उन्हें परिवार का हिस्सा मानते हुए गोद लिया। उनके संरक्षण और समर्थन के बाद निदा ने धर्म परिवर्तन का निर्णय लिया। पंचवटी कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में वैदिक रीति-रिवाजों के साथ उन्होंने हिंदू धर्म स्वीकार किया और अब उनका नाम वैदेही सिसोदिया हो गया है। धर्म परिवर्तन के इस कार्यक्रम में हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संगठन के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। संगठन के अनुसार यह निर्णय महिला की स्वतंत्र इच्छा और सुरक्षा की भावना के तहत लिया गया है।
Ghaziabad News : क्या बोले सिसोदिया परिवार?
गौरव और रेखा सिसोदिया ने कहा कि वैदेही अब उनकी बेटी जैसी है और वे उसकी शिक्षा, सुरक्षा और भविष्य को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने समाज से भी अपील की कि ऐसे मामलों में पीड़ित महिलाओं को सहारा देने के लिए आगे आएं।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : बड़ी खबर… गाजियाबाद में इस इलाके के मकानों पर चलेगा बुलडोजर, GDA ने शुरु किया सर्वे
