Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में पुलिस ने चेन स्नैचिंग में लिप्त दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी को पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगी है, जबकि दूसरा बदमाश मौके से पकड़ लिया गया। दोनों आरोपियों की पहचान विशाल नाम के दो युवकों के रूप में हुई है, जो थाना लिंक रोड क्षेत्र के रहने वाले हैं।
Ghaziabad News : कैसे हुई गिरफ्तारी?
मामले में जानकारी देते हुए एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि वैशाली सेक्टर-5/6 की पुलिया के पास पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक नजर आए। रुकने का इशारा करने पर वे भागने लगे और कुछ दूरी पर उनकी बाइक फिसलकर गिर गई। पकड़े जाने की आशंका में एक आरोपी ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
Ghaziabad News : दिल्ली में बेचा करते थे सामान
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अवैध हथियार, जिंदा कारतूस, एक चोरी की सोने की चेन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर और एनसीआर क्षेत्र में बाइक के जरिए चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों ने खुलासा किया कि चोरी की गई चेन और अन्य सामान दिल्ली में बेच दिया जाता था। दो दिन पहले ही उन्होंने वसुंधरा इलाके में एक महिला से चेन छीनी थी। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, दोनों बदमाशों के खिलाफ गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में लूट और चोरी के कई मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़े…
Hapur News : STF ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात शूटर नवीन को मार गिराया, दो पुलिसकर्मी घायल
