ब्यूरो : मनोज मिश्रा
Meerut News : किसान मसीहा और भारत रत्न से सम्मानित देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की 38वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को मेरठ के दबथुवा गांव स्थित श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई अनिल चौधरी दबथुवा ने की, जहां चौधरी साहब की प्रतिमा पर हवन-यज्ञ कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरित किया गया।
Meerut News : किसानों के सच्चे हितैषी थे चौधरी चरण सिंह
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनिल चौधरी दबथुवा ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी ने हमेशा किसान, गरीब, मजदूर और शोषित वर्ग के अधिकारों की लड़ाई लड़ी। वे बिना जाति-धर्म का भेदभाव किए हर वर्ग के लिए समर्पित रहे। उन्होंने हमेशा कहा कि किसान की एक नजर खेत पर और एक नजर दिल्ली की गद्दी पर होनी चाहिए। आज भी हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलने की जरूरत है।
Meerut News : सैकड़ों लोगों की उपस्थिति
इस श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अनिल चौधरी दबथुवा के साथ ओमकर्ण मैनेजर, दीपक गुप्ता, अंकुर जाटव, मगनवीर घनघस, आदेश कसाना, ओमवीर प्रधान, कैप्टन अरविंद, ओमकार बाबा, प्रवीण चेयरमैन, हरबीर बाबा, कृष्णपाल प्रधान, अमित पंघाल, चंदवीर, डॉ. विनय शर्मा, अवधेश पंडित, गौतम चौधरी, अरविंद जाटव सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया।
यह भी पढ़े…
