Ghaziabad News : गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के ट्रांस हिंडन जोन में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ 28 मई को शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 201 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। जिनके खिलाफ 34 पुलिस अधिनियम के तहत चालान की कार्रवाई की गई।
Ghaziabad News : शराब ठेकों और सार्वजनिक स्थलों पर हुई चेकिंग
यह अभियान उन लोगों के खिलाफ था जो शराब ठेकों के आसपास, सड़क किनारे अवैध रूप से बनी दुकानों, ठेलियों और सार्वजनिक स्थलों पर खुलेआम शराब का सेवन कर रहे थे। इन गतिविधियों से स्थानीय नागरिकों और राहगीरों को असुविधा हो रही थी। पुलिस ने मौके से इन सभी लोगों को हिरासत में लेकर थाने लाई, उनका मेडिकल परीक्षण कराया और नियमानुसार कार्रवाई की।
Ghaziabad News : थाना क्षेत्र | चालान की संख्या
इंदिरापुरम | 30 |
कौशांबी | 28
खोड़ा | 27
साहिबाबाद | 26
लिंक रोड | 29
शालीमार गार्डन | 29
टीलामोड़ | 32
कुल | 201
Ghaziabad News : वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में चला अभियान
आपको बता दें कि इस अभियान का संचालन ट्रांस हिंडन जोन के सभी सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात टीमें लगातार निगरानी करती रहीं और मौके पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की।
यह भी पढ़े…
