संवाददाता- वासु कसाना
Ghaziabad News : गाज़ियाबाद जिले के थाना टीलामोड़ अंतर्गत फर्खनगर चौकी क्षेत्र में खुले में मांस की दुकानों के संचालन को लेकर स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सख्त रुख अपनाया है। उन्हें मिली शिकायतों के बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
Ghaziabad News : धार्मिक भावनाओं और स्वच्छता पर पड़ रहा असर
विधायक को क्षेत्रवासियों से जानकारी मिली थी कि इलाके में खुलेआम मांस की बिक्री हो रही है, जिससे न केवल क्षेत्र की स्वच्छता व्यवस्था प्रभावित हो रही है, बल्कि स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाएं भी आहत हो रही हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए नंदकिशोर गुर्जर स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए।
Ghaziabad News : खुले में मांस बिक्री पर रोक के निर्देश
विधायक ने फर्खनगर चौकी इंचार्ज और अन्य संबंधित अधिकारियों से कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर मांस की खुली बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, जो नियमों की अवहेलना कर रहे हैं।
Ghaziabad News : शासन के निर्देशों का पालन जरूरी
नंदकिशोर गुर्जर ने यह भी स्पष्ट किया कि मांस की बिक्री केवल शासन द्वारा तय मानकों और निर्धारित स्थानों पर ही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे न केवल सामाजिक समरसता बनी रहती है, बल्कि लोगों की आस्था और संवेदनाओं का भी सम्मान होता है।
