UP IPS Transfer : उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में योगी सरकार लगातार सक्रिय है। शासन का पूरा फोकस प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और जिलों में बेहतर पुलिसिंग सुनिश्चित करने पर है। इसी क्रम में प्रदेश सरकार ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। हाल ही में जारी तबादला सूची में पांच वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इन तबादलों का उद्देश्य न केवल प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करना है, बल्कि अनुभव और योग्यता के आधार पर उपयुक्त अफसरों को नई भूमिकाएं देना भी है।
इस बार के तबादले में बस्ती रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) दिनेश कुमार पी को केंद्र प्रतिनियुक्ति के लिए मुक्त कर दिया गया है। उनके कार्यकाल में बस्ती में कई अहम मामलों का सफल समाधान हुआ और कानून व्यवस्था को मजबूत किया गया। अब उनके स्थान पर संजीव त्यागी को नियुक्त किया गया है।
UP IPS Transfer : ये है तबादला सूची
1. आनंद सुरेश राव (आईपीएस – 2008 बैच)
वर्तमान तैनाती: पुलिस उपमहानिरीक्षक, गोरखपुर
नई तैनाती: पुलिस उपमहानिरीक्षक, तकनीकी सेवाएं, लखनऊ
2. शिवासिम्पी चनप्पा (आईपीएस – 2009 बैच)
वर्तमान तैनाती: अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था), पुलिस कमिश्नरेट, वाराणसी
नई तैनाती: पुलिस उपमहानिरीक्षक, गोरखपुर
3. दिनेश कुमार पी (आईपीएस – 2009 बैच)
वर्तमान तैनाती: पुलिस उपमहानिरीक्षक, बस्ती
नई तैनाती: केंद्र प्रतिनियुक्ति हेतु मुक्त
4. संजीव त्यागी (आईपीएस – 2010 बैच)
वर्तमान तैनाती: पुलिस उपमहानिरीक्षक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, लखनऊ
नई तैनाती: पुलिस उपमहानिरीक्षक, बस्ती
5. शिवहरि मीना (आईपीएस – 2010 बैच)
वर्तमान तैनाती: पुलिस उपमहानिरीक्षक, तकनीकी सेवाएं, लखनऊ
नई तैनाती: अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था), पुलिस कमिश्नरेट, वाराणसी
यह भी पढ़े…
