Viral Video : युवक बोला– ‘मैं पढ़ा-लिखा हूं, अपने फैसले खुद ले सकता हूं’
राजस्थान के श्रीगंगानगर से एक चौंकाने वाला लेकिन सामाजिक सोच को चुनौती देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने एक ऐसे व्यक्ति से शादी की है, जो न तो महिला है, न पुरुष और न ही पारंपरिक अर्थों में किन्नर। दरअसल, यह व्यक्ति ट्रांसजेंडर है जिसने लिंग परिवर्तन करवाया है। दोनों ने 8 महीने पहले चंडीगढ़ में कोर्ट मैरिज की थी। जब यह मामला हाल ही में सामने आया, तो युवक ने साफ कहा कि वह पढ़ा-लिखा है (बीए पास) और अपने फैसले खुद ले सकता है। इस अनोखी शादी पर जहां एक ओर लोग हैरान हैं, वहीं यह मामला ट्रांसजेंडर समुदाय की स्वीकार्यता और सामाजिक सोच के टकराव को भी उजागर कर रहा है।
Viral Video : क्या हैं पूरा मामला ?
इस शादी की शुरुआत तब हुई जब ममता नाम की एक ट्रांसजेंडर महिला समाजसेवा के नाम पर श्रीगंगानगर के गोगामेड़ी थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में चंदा मांगने आई थी। यहीं उसकी मुलाकात दिनेश नामक युवक से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और ममता दिनेश को अपने साथ लेकर चंडीगढ़ चली गई, जहां दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और हाल ही में ग्रामीणों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा, जिसमें शिकायत की गई कि नकली किन्नर बनकर कुछ लोग गांवों में घूम रहे हैं और भोले-भाले युवकों को बहका रहे हैं। इसी के तहत ममता और दिनेश का मामला भी सामने आया। जब मामला मीडिया में आया, तब दोनों ने एक वीडियो जारी कर बताया कि उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है और दोनों इस रिश्ते में खुश हैं।
वीडियो में ममता ने बताया कि वह न तो महिला है, न पुरुष और न ही पारंपरिक किन्नर, बल्कि एक ट्रांसजेंडर है। उसने लिंग परिवर्तन सर्जरी करवाई है और अपनी पहचान स्वयं चुनी है। उधर, दिनेश का कहना है कि उसे सब कुछ पता था और उसने अपनी मर्जी से ममता से शादी की है। वह इस रिश्ते में संतुष्ट और खुश है। इस पूरे मामले ने जहां एक तरफ समाज में फैले ट्रांसजेंडर और किन्नर के बीच के अंतर को उजागर किया है, वहीं यह भी दिखाया है कि सामाजिक सीमाओं से परे जाकर भी लोग अपने जीवनसाथी का चुनाव कर सकते हैं। हालांकि गांव के लोग अब चिंतित हैं कि अन्य युवकों को भी बहलाने की कोशिशें न हों। यह मामला समाज में ट्रांसजेंडर की स्वीकृति, पहचान और अधिकारों को लेकर एक नई बहस की शुरुआत करता है।
