Road Accident : बहन का शव देख लिपटी छोटी बहन, पूरा मोहल्ला रो पड़ा
उत्तर प्रदेश के कानपुर में बुधवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जिसने न केवल एक परिवार को तबाह कर दिया बल्कि समाज के संवेदनहीन चेहरे को भी उजागर कर दिया। कल्याणपुर क्षेत्र में एक स्कूटी सवार भाई-बहन को तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों करीब 45 मिनट तक तड़पते रहे, लेकिन किसी भी राहगीर ने उनकी मदद नहीं की। राहगीरों ने न तो पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी और न ही उन्हें पास के नर्सिंग होम तक पहुंचाया, बल्कि कुछ लोग वीडियो बनाते रहे। जब तक पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
Road Accident: क्या हैं पूरा मामला ?
मसवानपुर निवासी मो. शकील की 19 वर्षीय बेटी अलशिफा बीएससी नर्सिंग की छात्रा थी और उसका पेपर था। अलशिफा अपने 15 वर्षीय भाई तौहिद के साथ स्कूटी से कल्याणपुर स्टेशन जा रही थी, जहां से उसे आरौल के लिए ट्रेन पकड़नी थी। सुबह 5:15 बजे के करीब जैसे ही वे केस्को सब स्टेशन के पास पहुंचे, एक तेज रफ्तार लोडर ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बावजूद नजदीकी नर्सिंग होम से महज कुछ कदम दूर होने के बावजूद किसी ने उन्हें वहां ले जाने की जहमत नहीं उठाई। सूचना मिलने पर 5:45 बजे पुलिस और 5:55 बजे एंबुलेंस पहुंची। 6:10 बजे जब उन्हें सीएचसी ले जाया गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
पोस्टमार्टम के बाद दोपहर एक बजे जैसे ही दोनों शव घर पहुंचे, मोहल्ले में मातम पसर गया। मां खुशनुमा बानो और पिता मो. शकील का रो-रोकर बुरा हाल था। बहन कशिश अपनी बहन के शव से लिपटकर रोने लगी। अलशिफा का सपना था कि वह नर्स बनकर अपने परिवार का नाम रोशन करेगी, लेकिन बेरहम सड़क और संवेदनहीन समाज ने उस सपने को अधूरा छोड़ दिया। पुलिस ने कहा है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। यह हादसा सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि समाज की संवेदनहीनता का आईना है।
यह भी पढ़िए-
UP News : पति-पत्नी ने खाया जहर, वीडियो वायरल कर SDM समेत तीन लोगों पर लगाए उत्पीड़न के आरोप
