Jagadguru Rambhadracharya : भारत के थल सेनाध्यक्ष (CDS) जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बुधवार को चित्रकूट स्थित तुलसी पीठ के कांच मंदिर में प्रसिद्ध संत जगद्गुरु रामभद्राचार्य से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने आध्यात्मिक चर्चा के साथ गुरु से विशेष ‘राम मंत्र’ की दीक्षा भी ली।
Jagadguru Rambhadracharya : POK पर गुरु का संदेश
जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने मीडियाकर्मी से बात करते हुए बताया कि उन्होंने CDS उपेंद्र द्विवेदी को वही ‘राम मंत्र’ की दीक्षा दी है, जो त्रेता युग में माता सीता ने भगवान हनुमान को दी थी। गुरु ने कहा कि हनुमान जी ने इसी मंत्र के बल पर लंका विजय की थी। मैंने यही दीक्षा सेना प्रमुख को भी दी है। उन्होंने आगे कहा कि मैंने दक्षिणा में उनसे कुछ नहीं मांगा, केवल पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) की मांग की है। अब समय आ गया है कि भारत माता का ध्वज पीओके में लहराया जाए।
गुरु रामभद्राचार्य ने यह भी कहा कि भारत की सेना शस्त्रों से रक्षा करती है, जबकि वे स्वयं शास्त्रों से आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में संलग्न रहेंगे। थल सेनाध्यक्ष अपनी पत्नी के साथ चित्रकूट पहुंचे थे। यहां उन्होंने तुलसी पीठ स्थित कांच मंदिर में दर्शन कर जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मुलाकात की और फिर नेत्र चिकित्सालय का अवलोकन भी किया। इस दौरान सद्गुरु सेवा ट्रस्ट के पद्मश्री डॉ. बी.के. जैन ने जनरल उपेंद्र द्विवेदी का स्वागत किया और उन्हें संस्था की सेवा गतिविधियों से अवगत कराया। सेना प्रमुख ने भी गुरु रामभद्राचार्य को स्मृति चिन्ह भेंट किया और उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक व धार्मिक कार्यों की सराहना की।
यह भी पढ़े…
