Noida News : गौतमबुद्ध नगर जिले के कासना इंडस्ट्रियल एरिया में खाद्य सुरक्षा विभाग ने 27 मई 2025 को दो अवैध पैकेज्ड पेयजल प्लांटों पर छापेमारी करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में की गई।
Noida News : गुप्ता इंटरप्राइजेज पर छापा
टीम ने पहले K-300, साइट-5 स्थित गुप्ता इंटरप्राइजेज का निरीक्षण किया, जहां बिना किसी वैध खाद्य लाइसेंस के प्लांट का संचालन किया जा रहा था। यहां ‘बिल्सेरी’ ब्रांड नाम से 1 लीटर की पानी की बोतलें पैक की जा रही थीं। कार्रवाई के दौरान 6252 बोतलें जब्त की गईं, एक नमूना जांच के लिए भेजा गया साथ ही 6236 बोतलें सीज की गईं। इसके बाद टीम ने A-2/88, साइट-5 स्थित पैरामेट्रो वासर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड पर छापा मारा। यहां भी बिना लाइसेंस ‘ब्लेसरी’ ब्रांड नाम से पानी की बोतलों का उत्पादन हो रहा था।
पैरामेट्रो वासर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड से 6856 बोतलें पाई गईं, एक नमूना जांच के लिए भेजा गया और 6840 बोतलें सीज कर दी गईं। दोनों प्लांट्स का संचालन तुरंत प्रभाव से रोक दिया गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जब्त किए गए नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Noida News : भियान आगे भी रहेगा जारी
विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में खाद्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। अवैध और बिना लाइसेंस संचालन करने वाले किसी भी इकाई को बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़े…
