Hapur News : उत्तर प्रदेश एसटीएफ (STF) ने बुधवार देर रात हापुड़ जिले में हुए एनकाउंटर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात शार्प शूटर नवीन को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश ने पुष्टि की कि नोएडा एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में की गई कार्रवाई में वह मारा गया।
घटना बुधवार रात लगभग 11 बजे कोतवाली क्षेत्र के प्रीत विहार इलाके में हुई। मुठभेड़ के दौरान आरोपी की गोली लगने से दो पुलिसकर्मी – सिपाही अंकुर और विजेंद्र – घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। एसटीएफ के अनुसार, नवीन दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सक्रिय लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का अहम सदस्य था और वह गैंगस्टर हाशिम बाबा के साथ मिलकर कई संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका था। नवीन पर हत्या, अपहरण, डकैती और मकोका जैसी गंभीर धाराओं में कुल 20 आपराधिक मामले दर्ज थे। इनमें से दो मामलों में उसे दिल्ली में सजा भी सुनाई जा चुकी थी।
Hapur News : डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
नवीन मूल रूप से गाजियाबाद के लोनी का निवासी था और लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस को दिल्ली स्पेशल सेल से नवीन के हापुड़ में छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एक संयुक्त टीम का गठन किया गया, जिसने प्रीत विहार इलाके में उसकी घेराबंदी की। नोएडा एसटीएफ के एएसपी आर.के. मिश्रा ने बताया कि आरोपी को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया, लेकिन उसने जवाब में पुलिस पर गोलियां चला दीं। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें नवीन घायल हो गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एनकाउंटर के बाद मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। एसटीएफ ने आरोपी के पास से एक बाइक और एक ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद की है।
यह भी पढ़े…
