Lokhitkranti

Meerut News : बिजली विभाग के खिलाफ चला अभियान, 84 संयोजनों पर पकड़ी विद्युत चोरी

Meerut News

ब्यूरो:- मनोज मिश्रा 

Meerut News : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में विद्युत विभाग ने विद्युत चोरी पर शिकंजा कसने के लिए सभी 14 जनपदों में अभियान को और तेज कर दिया है। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों की गठित टीमें अलग-अलग जगह पर कार्यवाही कर रहीं हैं। इसी क्रम में बीते दिन रविवार को मेरठ नगर क्षेत्र मे बिजली चोरी रोकने हेतु अभियान चलाया गया। उच्च प्रबन्धन के निर्देशानुसार यह अभियान लिसाड़ी गेट, तारापुरी, इस्लामाबाद, अहमद नगर एवं श्यामनगर मोहल्लों में प्रातः 04:00 बजे प्रारम्भ किया गया। इस अभियान में विद्युत विभाग मेरठ, नोएडा, बुलन्दशहर, हापुड व गाजियाबाद आदि क्षेत्रों की टीमे भी शामिल रही। इसके अतिरिक्त पी०ए०सी० की नौ टीमे भी शामिल थी। व्यापाक अभियान चलाते हुये उपरोक्त सभी मोहल्लों के 244 नग कनैक्शन चैक किये गये।

Meerut News : 21 लाख का राजस्व किया गया निर्धारण
चैकिंग के दौरान 19 नग विद्युत चोरी के मामले पकड़ में आये। इनमें से चार स्थानों पर मीटर मे शंट लगाकर चोरी पायी गयी। इसके अतिरिक्त 11 नग मामले ऐसे भी पाये गये, जिनमें मीटर को पहले अतिरिक्त केविल जोडकर चोरी की जा रही थी। चार सीधी चोरी के मामले भी पाये गये है। इस सभी स्थानों से केबिल, मीटर आदि बरामद कर सभी मामलों की एण्टी थैफ्ट विद्युत थानों मे एफआईआर भी दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है। इन सभी मोहल्लों मे लाईन लॉस अत्याधिक होने के कारण चोरी की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुये यह कार्यवाही करायी गयी थी। इस प्रकार के अभियान आगे भी चलते रहेगें। अभियान में मुख्य अभियन्ता (वितरण) मेरठ क्षेत्र प्रथम, मेरठ धीरज सिन्हा, उपपुलिस अधीक्षक आशुतोष कुमार, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण मण्डल-मेरठ प्रशान्त कुमार, व अधिशासी अभियन्ता, विनोद कुमार एवं महेश कुमार के अतिरिक्त बडी संख्या मे विद्युत विभाग के कर्मचारी चैकिंग उपकरणों के साथ मौजूद थे। विद्युत निगम द्वारा लगभग 21 लाख का राजस्व निर्धारण किया गया।

जनपद रामपुर में विभाग और विजिलेन्स की संयुक्त टीम द्वारा शाहाबाद गेट, पहरी गेट क्षेत्रों में मॉर्निंग रेड डाली गयी, इस दौरान वहाँ पर, कुल 440 संयोजन चैक किये गये, जिनमें से 65 संयोजनों पर, सीधे विद्युत चोरी पकडी गयी, जिनके विरूद्ध विद्युत चोरी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की गई। रेड मे लगभग 42 लाख का राजस्व निर्धारण किया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रबंध निदेशक ईशा दुहन (IAS) ने बताया कि विद्युत चोरी में संलिप्त पाये जाने पर विद्युत चोरी की संगत धाराओं में कार्यवाही की जाएगी और अवैध रूप से विद्युत चोरी करने पर सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़े…

Sunny Leone News : सनी लियोनी के खाते में हर महीने पैसे भेज रही सरकार ! क्या है महतारी वंदन योजना का सच ?

Himanshu Garg
Author: Himanshu Garg

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Web Stories

नीम करोली बाबा कह गए, अच्छे दिन आने से पहले दिख जाते हैं ये 5 संकेत।
नीम करोली बाबा कह गए, अच्छे दिन आने से पहले दिख जाते हैं ये 5 संकेत।

क्या आम आदमी पार्टी दिल्ली में तीसरी बार सरकार बना पाएगी?

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
नीम करोली बाबा कह गए, अच्छे दिन आने से पहले दिख जाते हैं ये 5 संकेत।