Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 स्थित एक आवास में वेस्टर्न टॉयलेट सीट में हुए रहस्यमयी ब्लास्ट की जांच की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के पदाधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी को ज्ञापन सौंपा। हादसे में गंभीर रूप से झुलसे युवक का इलाज फिलहाल ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में जारी है।
Greater Noida News : सीट पर बैठते ही हुआ था धमाका
ये घटना शनिवार दोपहर करीब 3 बजे की है। सेक्टर 36 के सी-364 में रहने वाले सुनील प्रधान के बेटे आशु नागर वाशरूम गए थे। बताया गया कि जब आशु वेस्टर्न टॉयलेट सीट पर बैठे और फ्लश का बटन दबाया, तभी अचानक जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई। हादसे में आशु बुरी तरह झुलस गए। टॉयलेट में लगे शीशे भी टूट गए। डॉक्टरों के अनुसार, यह हादसा संभवतः गैस लीक के कारण हुआ।
Greater Noida News : जिम्स अस्पताल में इलाज जारी
झुलसे हुए युवक का इलाज ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में किया जा रहा है। निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. राकेश गुप्ता, प्रोफेसर डॉ. मोहित माथुर और उनकी टीम इलाज में जुटी है। सर्जरी विभाग के प्रमुख प्रो. डॉ. सतेंद्र कुमार और सहायक प्रो. डॉ. कुलदीप नागर ने भी उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भाकियू के पवन खटाना ने आरोप लगाया कि घटना के कई दिन बीतने के बावजूद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के किसी भी अधिकारी ने न तो पीड़ित परिवार से संपर्क किया और न ही घटना की जांच शुरू की गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही जांच शुरू नहीं की गई, तो भाकियू 14 मई को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान रोबिन नागर, हरेंद्र भाटी, सुनील प्रधान, विनोद शर्मा, इंद्रेश, अजीत सहित कई लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े…
