Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के हिंडन विहार स्थित प्राचीन शिव मंदिर में इन दिनों अध्यात्म और राष्ट्रभक्ति का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है। यहां मंदिर के महंत मछिंद्रपुरी बाबा ने 19 मई से 8 जून तक चलने वाली 21 दिन की विशेष अग्नि तपस्या आरंभ की है। तपस्या के दौरान बाबा अग्नि के बीच बैठकर साधना कर रहे हैं, जिसे देखने और आशीर्वाद लेने के लिए हजारों श्रद्धालु मंदिर में उमड़ रहे हैं।
Ghaziabad News : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से मिली प्रेरणा
महंत ने बताया कि उन्हें यह प्रेरणा हाल ही में सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से मिली। उन्होंने कहा कि यह तपस्या पाकिस्तान और आतंकवाद के पूरी तरह से खात्मे के लिए है। साथ ही मेरी कामना है कि देश और समाज का कल्याण हो, हर व्यक्ति सुखी और सुरक्षित रहे।
Ghaziabad News : अग्नि के बीच तपस्या बनी आस्था का केंद्र
गर्मी के तीव्र मौसम में भी बाबा अग्नि के चारों ओर बैठकर साधना कर रहे हैं। यह दृश्य श्रद्धालुओं के लिए अद्भुत और श्रद्धा से भर देने वाला है। बाबा के तप स्थल के चारों ओर निरंतर भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें महिलाओं की विशेष सहभागिता है। यह भजन-कीर्तन पूरे 21 दिनों तक लगातार चलेगा। प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा की परिक्रमा कर आशीर्वाद ले रहे हैं। स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर-दराज से भी भक्त यहां पहुंच रहे हैं, जिससे क्षेत्र में धार्मिक माहौल बना हुआ है।
यह भी पढ़े…
