Meerut News : मेरठ जिले के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित गोरीपुरा चौकी के इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार पर रिटायर्ड एडीजीसी उदयभान शर्मा के साथ अभद्रता और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। उदयभान शर्मा, जो 15 वर्षों तक राजस्व विभाग में एडिशनल डिस्टिक गवर्नमेंट काउंसिल (ADGC) के पद पर कार्यरत रहे हैं, एक जमीनी विवाद के सिलसिले में चौकी पहुंचे थे। इसी दौरान चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और बाद में सड़क पर उनका पीछा कर उन्हें अपमानित भी किया।
Meerut News : वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी की कार्रवाई
घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, मेरठ के एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। इसके साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
Meerut News : एसएसपी से मिला वकीलों का प्रतिनिधिमंडल
इस घटना के विरोध में मेरठ बार एसोसिएशन के वकीलों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से मुलाकात कर आरोपी दरोगा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वकीलों ने कहा कि एक वरिष्ठ और सम्मानित रिटायर्ड अधिकारी के साथ इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
वहीं दूसरी तरफ जब इस घटना को लेकर पुलिस की भूमिका पर सवाल उठे तो मेरठ पुलिस ने एक बयान जारी करते हुए एक्स पर लिखा कि घटना का संज्ञान लेते हुए तीन दिन पहले ही दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। ASP पुलिस लाइन को जांच सौंप दी गई है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Meerut News : यूपी कांग्रेस ने कसां तंज
इस घटना को लेकर कांग्रेस ने यूपी सरकार को घेरते हुए एक्स पर लिखा कि सीएम योगी की पुलिस की करतूत देखिए। मेरठ में दारोगा एक बुजुर्ग को भरे बाजार में गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। जिन बुजुर्ग के सामने ये गालीबाज दारोगा अपनी हनक दिखा रहे हैं, उनका नाम है- उदयभान शर्मा जो मेरठ के जाने-माने वकील हैं। 15 साल तक एडीजीसी राजस्व के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। सीएम योगी की पुलिस वरिष्ठ नागरिकों के साथ ऐसा घटिया व्यवहार करती है। और अपराधी, दबंग व सत्ता के ‘गुंडा लाइसेंस’ वालों के सामने नतमस्तक हो जाती है। योगीराज में पुलिसिया तांडव ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है।
यह भी पढ़े…
