Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के एमएमजी अस्पताल में सामने आ रहे भ्रष्टाचार के मामलों पर अब सख्त कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. राकेश कुमार ने स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि यदि कोई चिकित्सक एमएमजी अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बाहर की दवाएं या जांच लिखता है, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में संबंधित डॉक्टरों को आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया गया है।
Ghaziabad News : निरीक्षण के दौरान सामने आई शिकायत
यह निर्णय उस समय लिया गया जब सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ऋतु माहेश्वरी ने 16 मई को एमएमजी अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मरीजों और उनके परिजनों ने शिकायत की कि कुछ चिकित्सक अस्पताल में उपलब्ध दवाओं और सुविधाओं की बजाय मरीजों को निजी मेडिकल स्टोर्स से दवाएं और निजी लैब में जांच करवाने की सलाह दे रहे हैं। सचिव के संज्ञान में मामला आने के बाद उन्होंने तत्काल सीएमएस को कार्रवाई के निर्देश दिए।
सीएमएस डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य को निरीक्षण के दौरान जो शिकायतें मिली हैं, वे अस्पताल की छवि को खराब करती हैं। अब कोई भी चिकित्सा अधिकारी अगर अस्पताल के मरीजों को बाहर की दवा या जांच लिखता है, तो उसके खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी और कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में पर्याप्त दवाएं और जांच सुविधाएं उपलब्ध हैं, और बाहरी संसाधनों पर मरीजों को निर्भर करना पूरी तरह अनुचित है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : गर्मी से बचाव के लिए गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस को मिले AC हेलमेट
