Ghaziabad News : शनिवार को गाजियाबाद के कौशांबी क्षेत्र में एक महिला के नहर में कूदने की घटना के बाद इंसानियत और साहस की मिसाल पेश करते हुए ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल अंकित तोमर ने अपनी जान की परवाह न करते हुए महिला को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान कांस्टेबल अंकित तोमर की नहर में डूबने से मृत्यु हो गई। घटना के बाद पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गोड और अपर पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी ने पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि देते हुए कांस्टेबल को कंधा दिया। अंतिम विदाई के बाद परिवार ने उनका अंतिम संस्कार किया।
Ghaziabad News : अलीगढ़ के रहने वाले थे कांस्टेबल अंकित तोमर
अंकित तोमर (33 वर्ष) मूल रूप से अलीगढ़ के बन्ना देवी थाना क्षेत्र स्थित बरोला जाफराबाद गांव के निवासी थे। वे 2015 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे और वर्तमान में गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस में तैनात थे। चार वर्ष पूर्व उनकी शादी शशि से हुई थी। वह इस समय पत्नी के साथ ट्रोनिका सिटी में रह रहे थे। मां का पहले ही निधन हो चुका था और वे अपने परिवार के इकलौते सदस्य थे। अंकित का कोई संतान नहीं है।
Ghaziabad News : SHO कौशांबी ने पूरा मामला बताया
SHO कौशांबी अजय शर्मा के अनुसार, शनिवार को एक महिला आरती ने कौशांबी की नहर में कूदकर जान देने की कोशिश की। उसे बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के दरोगा और कांस्टेबल अंकित तोमर नहर में कूदे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, अंकित की मौत डूबने से हुई, क्योंकि उनके फेफड़ों में पानी भर गया था। फॉरेंसिक जांच में सामने आया कि कांस्टेबल अंकित ड्यूटी के समय ट्रैफिक यूनिफॉर्म में थे – नीली पैंट, सफेद शर्ट और ब्लैक लेदर शूज। जब उन्होंने महिला को बचाने के लिए छलांग लगाई, तो जल्दी में अपने जूते नहीं उतारे। नहर में गंदा पानी और सिल्ट की मोटी परत (करीब 1 मीटर) जमा थी, जिसमें वे फंस गए और बाहर नहीं निकल सके।
वहीं, उनके साथ कूदे दरोगा ने अपने जूते उतार दिए थे, जिससे वह सुरक्षित बाहर निकल आए। गोताखोरों ने महिला आरती और दरोगा को बचा लिया, लेकिन कांस्टेबल अंकित तोमर को नहीं बचाया जा सका।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : महिला की जान बचाने के लिए नहर में कूदे सिपाही की मौत
