Ghaziabad News : गर्मी के प्रचंड प्रकोप को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए विशेष सुरक्षा उपाय किए गए हैं। अब हाईवे और खुले स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मी अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से तेज गर्मी में भी सुरक्षित रहेंगे और प्रभावी ढंग से अपनी ड्यूटी निभा सकेंगे।
एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद राय ने जानकारी दी कि इस पहल के तहत उन पुलिसकर्मियों को विशेष सुविधाएं प्रदान की गई हैं, जो ऐसे क्षेत्रों में तैनात हैं जहां ट्रैफिक बूथ या शेड उपलब्ध नहीं हैं। इन स्थानों में मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल वे जैसे हाईवे शामिल हैं, जहां शेड निर्माण संभव नहीं है। प्रदान किए गए उपकरणों में टेंपरेचर कंट्रोल डिवाइस (AC हेलमेट), सुरक्षात्मक छाते, पानी की बोतलें और सेफ्टी गॉगल्स शामिल है।
फिलहाल ऐसे 100 AC हेलमेट वितरित किए जा चुके हैं। अधिकारियों का मानना है कि इन उपायों से पुलिसकर्मियों की कार्य क्षमता बढ़ेगी और वे गर्मी से प्रभावित हुए बिना बेहतर सेवा दे सकेंगे।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : जिले में 20 स्थानों पर बनेंगे ई-चार्जिंग स्टेशन, नगर निगम ने जारी किया वर्क ऑर्डर
