Greater Noida News : बिसरख थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस और बदमाशों के बीच तीन अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ हुई। इन मुठभेड़ों में पांच बदमाश घायल हुए, जबकि दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाशों में से दो पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
Greater Noida News : चेरी काउंटी लूटकांड के आरोपी दबोचे
पहली मुठभेड़ टी-प्वाइंट पर हुई, जहां स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने पुलिस चेकिंग के दौरान फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में राहुल देव चौधरी (मुरादाबाद) और रतन चोपड़ा (मंगोलपुरी, दिल्ली) घायल हो गए। राहुल पर 25 हजार रुपये का इनाम था। पुलिस ने इनके कब्जे से 9 मई को चेरी काउंटी से लूटी गई स्कॉर्पियो, तमंचे और कारतूस बरामद किए।
Greater Noida News : हरियाणा से लूटी SUV बरामद
चार मूर्ति चौक पर दूसरी मुठभेड़ में बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में राजन सिंह (ओरैया) और गौरव शर्मा (भरतपुर) घायल हो गए। राजन पर भी 25 हजार का इनाम घोषित था। उनके पास से लूटी गई XUV500, हथियार और 6000 रुपये नकद बरामद हुए। दोनों पर हत्या, डकैती और लूट के करीब दो दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
Greater Noida News : निर्माणाधीन इमारत के पास घेराबंदी
कैप्सूल कट के पास तीसरी मुठभेड़ में स्विफ्ट डिजायर में सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोलीबारी की। जवाब में पुलिस ने मोहित (निवासी ओरैया) को घायल कर दिया। बाद में विराट और भंवरराम को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। बदमाशों से लूटा गया आईफोन और अवैध हथियार बरामद हुए।
Greater Noida News : अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हैं आरोपी
डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि पकड़े गए सभी बदमाश दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में सक्रिय एक अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हैं। इनके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती और वाहन चोरी के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। तीन मुठभेड़ों में मिली सफलता को पुलिस एक बड़ी कामयाबी मान रही है, जिससे क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह भी पढ़े…
Noida News : डिजिटल अरेस्ट के जरिए 2.39 करोड़ की ठगी करने वाले 2 आरोपी पुलिस ने किए गिरफ्तार
