Ghaziabad News : गाजियाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो महाराष्ट्र में साइबर फ्रॉड करते थे। ये लोग इतने शातिर थे कि अपना बैंक अकाउंट का इस्तेमाल ना करके जानकारों का बैंक अकाउंट सोने का या इंश्योरेंस का काम करने के नाम पर ले लिया करते थे। इस मामला का पता जब चला तब कई लोगों के बैंक अकाउंट सीज हो गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 25 लाख रुपए, अवैध पिस्तौल, लैपटॉप, 4 मोबाइल और एक टैबलेट बरामद किया है।
Ghaziabad News : अकाउंट में पैसे मंगाकर लेते थे कैश
इस मामले में गाजियाबाद के एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि दो लोगों की शिकायत पुलिस को मिली थी जिसमें आरोप लगाया गया था की निशांत नामक व्यक्ति ने उनका बैंक अकाउंट सोने का काम और इंश्योरेंस के काम पर लिया था। लेकिन कुछ दिनों के लेन देन के बाद उनका अकाउंट सीज कर दिया गया। इसकी शिकायत जब पुलिस को दी गई तो पता चला गाजियाबाद निवासी निशांत और साईं वैभव अपने दो अन्य साथियों सुमित और अंकित के साथ मिलकर साइबर फ्रॉड करते थे। यह साइबर फ्रॉड का पैसा इन लोगों के अकाउंट में मंगवाते थे और फिर उनसे अपना पैसे कैश लिया करते थे। इन लोगों ने महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में फ्रॉड किया है।
पुलिस की मानें तो यह लोग पीड़ितों के अकाउंट में जो पैसा आता था उसके चेक के माध्यम से निकाल लिया करते थे। साइबर फ्रॉड की जानकारी जब महाराष्ट्र में हुई तो इनके अकाउंट सीज कर दिए गए, तब इनको यह जानकारी मिली। आरोपी खाते की लिमिट ना होना या व्यापार के नाम पर इसे अकाउंट में पैसा डलवाया करते थे।
यह भी पढ़े…
Ravindra Singh Bhati News : DM टीना डाबी ने MLA को दिया बड़ा झटका ! इस कार्यक्रम को किया रद्द
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।