Ghaziabad News : गाजियाबाद जीआरपी की लोग जमकर तारीफ कर रहे है। वजह है जीआरपी ने चार माह की बच्ची को ढूंढकर उनके माता पिता को सौंप दिया। जिसके लिए पुलिस ने एक हजार से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खगांले और दो हजार कॉल डिटेल के जरीए मासूम के किडनैपर तक पहुंच गई। मासूम को ढूंढने के लिए पुलिस ने गाजियाबाद के आसपास ही नहीं बल्कि दिल्ली और हरियाणा के रेलवे स्टेशनों की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जिसका परिणाम ये हुआ कि पुलिस के अथक प्रयास के बाद मासूम को उसके माता पिता मिल गए।
Ghaziabad News : प्लेटफार्म से अगवा हुई थी मासूम
गौरतलब है कि 9 दिसंबर को मध्य प्रदेश जाने के रेलवे स्टेशन पहुंचे दीपक को शराब पिलाने के बाद एक अजनबी प्लेटफार्म से उसकी चार माह की बेटी को लेकर फरार हो गया था। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। दीपक ने काफी तलाशने के बाद मामले की सूचना जीआरपी को दी थी।
Ghaziabad News : एसपी जीआरपी ने दी क्या जानकारी
मामले में जानकारी देते हुए एसपी जीआरपी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि मूलरूप से मध्य प्रदेश के छतरपुर जनपद के लवकुश नगर का रहने वाला दीपक परिवार के साथ आकाश नगर में रहता है। वह 9 दिसंबर को मध्य प्रदेश जाने के लिए अपनी पत्नी और चार माह की बेटी के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचा था। ट्रेन छूटने के चलते वह रात में प्लेटफार्म पर ही रुक गया था। इस बीच वह शराब की दुकान पर एक अजनबी से मिला। दोनों में बातचीत होने लगी और फिर साथ में शराब पीकर प्लेटफार्म पर पहुंच गए, जहां दीपक की पत्नी अपने बेटी के साथ मौजूद थी। अजनबी ने कहा उसे आगरा जाना है। कुछ देर बाद दीपक पत्नी टॉयलेट चली गई और दीपक खाना खाने लगा, इस दौरान अजनबी बच्ची को लेकर फरार हो गया।
Ghaziabad News : जीआरपी की लगी थी 10 टीमें
सीओ जीआरपी सुदेश गुप्ता ने बताया कि सूचना पर जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के लिए जीआरपी की 10 टीमें लगाई गई, घटना के समय आरोपी के पास जो मोबाइल था, जीआरपी ने तमाम जांच पड़ताल के बाद उसे ट्रेस कर लिया। इस बीच पता चला कि मोबाइल आरोपी ने सोनीपत में ट्रेन में एक यात्री को शराब पिलाने के बाद चोरी किया था।
किडनैपर की तलाश के लिए दिल्ली, सोनीपत, पानीपत, करनाल के स्टेशनों पर जीआरपी टीम तैनात की गईं। इस दौरान पता चला संदिग्ध करनाल में रात में रेन बसेरे में रुका हुआ है। जहां उसने अपने आधार कार्ड की डिटेल दी, जांच करने पर आधार कार्ड पीलीभीत जिले का निकला। पुलिस टीम पीलीभीत पहुंची और किडनैपर को उसकी बहन के घर से गिरफ्तार कर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। आरोपी का नाम विकास कुमार है।
वहीं मामले में जीआरपी निरीक्षक अनुज मलिक ने बताया कि आरोपी विकास घटना के तीन दिन बाद तक सोनीपत से चोरी किए गए मोबाइल को इस्तेमाल करता रहा। वह दिल्ली और पानीपत के बीच घूम रहा है। सीसीटीवी फुटेज से मिली उसकी तस्वीर दिखाकर जीआरपी तमाम स्टेशनों पर पूछताछ करती घूमी। करीब एक हजार सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। करीब दो हजार कॉल्स की डिटेल भी खंगाली गई। तब कहीं जाकर उसके पीलीभीत से गिरफ्तार किया गाय।
यह भी पढ़े…
Uttar Pradesh News : सुहागरात में दुल्हन ने पति से मांगा गांजा और बीयर, थाने पहुंचा मामला
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।